IRCTC Tour Package: भारत एक काफी खूबसूरत देश हैं. यहां आपको हर कोने में अलग-अलग और खूबसूरत चीजें देखने को मिल जाती है. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की साबित हो सकती है जो जून के महीने में कहीं ट्रैवल करने की सोच रहे हैं. आज हम आपके लिए आईआरसीटीसी के एक ऐसे टूर पैकेज के बारे में बताने वाले हैं जिसका फायदा उठाकर आप नॉर्थ ईस्ट भारत की सैर कर सकते हैं. इस पैकेज के तहत आपको गंगटोक, दार्जीलिंग और पेलिंग जैसी जगहों में घूमने का मौका मिलेगा.
ट्वीट कर दी पैकेज की जानकारी
इंडियन रेलवेज की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने इस पैकेज की जानकारी ट्वीट कर दी. ट्वीट करते हुए आईआरसीटीसी ने बताया कि, जून के लिए टूर पैकेज की शुरुआत की है. इस पैकेज के तहत टूरिस्ट्स को खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी. इस पैकेज के तहत टूरिस्ट्स को मील में ब्रेकफास्ट और डिनर की फैसिलिटी मिल जाती है. इस पैकेज के तहत टूरिस्ट्स को ठहरने की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
Also Read: IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी दे रहा चारधाम यात्रा का मौका, यहां पाएं पूरी डीटेल्स
पैकेज की डीटेल्स
अगर आप इस पैकेज का फायदा उठाना चाहते हैं तो बता दें इस टूर पैकेज का नाम Splendid North East Ex Indore WBA017 है. इस पैकेज के तहत आपको गंगटोक, पेलिंग और दार्जिलिंग घूमने का मौका मिलेगा. सामने आयी जानकारी के अनुसार यह टूर पैकेज 6 रातों और 7 दिन का है. आईआरसीटीसी इस टूर पैकेज की शुरुआत 11 जून 2024 से करने वाली है. वहीं, आप अगर चाहें तोआईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट से जाकर इस पैकेज को खरीद सकते हैं. केवल यहीं नहीं, किसी भी तरह की एडिशनल जानकारी पाने के लिए आप 0731-2522200, 8287931723, 9321901866 इन नंबर्स पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं.
कितनी है पैकेज की कीमत
अगर आप इस पैकेज को खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें इसकी शुरूआती कीमत 68,900 रुपये रखी गयी है. यह कीमत ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए रखी गयी है. अगर आप डबल ऑक्यूपेंसी के ऑप्शन को चुनते हैं तो इसके लिए आपको प्रति व्यक्ति के हिसाब से 72,000 रुपये चुकाने पड़ेंगे. जबकि, सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 93,550 रुपये तय की गयी है.
Also Read: IRCTC Tour Package: मां वैष्णो देवी के दर्शन करने का सुनहरा अवसर, पाएं पैकेज की पूरी डीटेल्स