15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिंद्रा की XUV 3XO में सफर को Harman Kardon के स्पीकर्स बनाएंगे सुहाना

Mahindra XUV 3XO: महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 में मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीजल इंजन दिया जा सकता है. मौजूदा एक्सयूवी300 एसयूवी कार में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 110 पीएस की पावर और 200 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

Mahindra XUV 3XO: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की नई एसयूवी कार महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 बाजार में लॉन्च होने को पूरी तरह से तैयार है. कंपनी इस कार को 29 अप्रैल 2024 को बाजार में पेश करेगी. इससे पहले कंपनी ने बुधवार 24 अप्रैल को इसके म्यूजिक सिस्टम को लेकर एक टीजर जारी किया है. इससे पहले, कंपनी ने 22 अप्रैल को लार्जेस्ट स्काई सनरूफ के वीडियो के साथ टीजर जारी किया था. कंपनी ने इस नई एसयूवी कार में म्यूजिक सिस्टम के लिए हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम का इस्तेमाल किया है.

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 में 7-स्पीकर ऑडियो

महिंद्रा एंड महिंद्रा की नई एक्सयूवी 3एक्स0 कार न केवल लार्जेस्ट स्काई सनरूफ के साथ बाजार में उतरने को तैयार है, बल्कि कंपनी इसमें वर्ल्ड क्लास का म्यूजिक सिस्टम भी दिया है. कंपनी ने बुधवार को लॉन्चिंग से पहले इसके म्यूजिक सिस्टम को लेकर सोशल मीडया मंच ट्विटर (एक्स) पर एक करीब 12 सेकेंड का वीडियो टीजर जारी किया है. इसके साथ उसने लिखा है, ‘सिर्फ म्यूजिक न सुने…महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 में दिए गए इमर्सिव 7-स्पीकर हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम के साथ खुद को इसमें खो जाने दें.’

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 में थ्री एक्स फैक्टर क्या है

दरअसल, कंपनी ने इस एसयूवी कार को थ्री एक्स फैक्टर पर तैयार किया है. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, एक्सयूवी 3एक्सओ अन्य सभी को पछाड़ते हुए एसयूवी में एक नया बेंचमार्क है. डिजाइन से लेकर तकनीक तक एक्सयूवी 3एक्स0 आधुनिक लाइफस्टाइल के लिए तैयार किया गया एक पैकेज है. कंपनी ने इसमें स्ट्रिकिंग एलईडी डीआरएल, कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप और लेयर्ड स्पॉक अलॉय व्हील्स दिए हैं. यह एसयूवी कंपनी के एक्सयूवी डीएनए का प्रतीक भी है. इसे इमर्सिव तकनीक पर डेवलप किया गया है. कंपनी का दावा है कि यह कार ग्राहकों में तीन गुना उत्साह, उल्लास और अनुभव प्रदान करेगी.

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 का इंजन और ट्रांसमिशन

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 में मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीजल इंजन दिया जा सकता है. मौजूदा एक्सयूवी300 एसयूवी कार में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 110 पीएस की पावर और 200 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. इसमें दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन भी दिया गया है, जो 117 पीएस की पावर और 300 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 के दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स जोड़े गए हैं. मौजूदा एक्सयूवी300 में टी-जीडीआई (टर्बो पेट्रोल इंजन) का ऑप्शन भी मिलता है. इसके साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है. अनुमान है कि कंपनी एक्सयूवी300 के मौजूदा मॉडल में मिलने वाले एएमटी गियरबॉक्स को इसमें टॉर्क कन्वर्टर से रिप्लेस कर सकती है.

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 की लॉन्च डेट क्या है?

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 को 29 अप्रैल 2024 को बाजार में लॉन्च किया गया।

इस एसयूवी में कौन सा म्यूजिक सिस्टम इस्तेमाल किया गया है?

एक्सयूवी 3एक्स0 में हरमन कार्डन का 7-स्पीकर ऑडियो सिस्टम दिया गया है, जो इमर्सिव सुनने का अनुभव प्रदान करता है।

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 का इंजन क्या होगा?

इसमें मौजूदा मॉडल के अनुसार 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन विकल्प होंगे, जो क्रमशः 110 पीएस और 117 पीएस की पावर जेनरेट करेंगे।

इस एसयूवी में ट्रांसमिशन के कौन से विकल्प होंगे?

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के विकल्प मिलेंगे।

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 की खासियतें क्या हैं?

इसमें लार्जेस्ट स्काई सनरूफ, स्ट्रिकिंग एलईडी डीआरएल, कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप, और लेयर्ड स्पॉक अलॉय व्हील्स जैसी आधुनिक सुविधाएँ शामिल हैं।

Traffic Rule: बिना Driving License के भी चला सकते हैं गाड़ी, जानें क्या है नियम

बीजिंग मोटर शो 2024 में तहलका मचा रहीं Rolls-Royce की 3 कारें

Bizarre News: चीन ने सैनिटरी पैड शेप में बनाया रेलवे स्टेशन! सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें