Bengal Weather Forecast : पश्चिम बंगाल में अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी बुधवार से बंगाल में फिर से लू की स्थिति बन गई है. सप्ताहांत में भीषण गर्मी (Summer) पड़ने का अनुमान है. कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में लू की चेतावनी. पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पश्चिम बर्दवान और बांकुड़ा के चार जिलों में अत्यधिक गर्मी का कहर जारी रहेगा. पश्चिमी जिलों में भारी बारिश की संभावना है. अलीपुर मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में लू के वजह से रेड अलर्ट जारी किया है.कोलकाता में भी गर्मी का कहर जारी रहेगा.
उत्तरी जिले भी गर्मी की लहर जारी
जहां दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और जलपाईगुड़ी जिलों के कुछ इलाकों में गुरुवार और शुक्रवार को हल्की बारिश होने की संभावना है, वहीं अन्य उत्तरी जिले भी गर्मी की लहर से नहीं बच पाएंगे. बुधवार से रविवार तक मालदह के अलावा दिनाजपुर के दो जिलों में लू चलने का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. गर्मी का कहर ऐसे ही जारी रहेगा.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, बंगाल में भाजपा के खिलाफ असली लड़ाई लड़ रही है तृणमूल
कोलकाता में अधिकतम तापमान
लू के कारण बुधवार को कोलकाता में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. मंगलवार को कोलकाता में अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस था. जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. बुधवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. शुक्रवार और शनिवार को मेदिनीपुर, बर्दवान, उत्तर 24 परगना, बांकुड़ा, बीरभूम, झाड़ग्राम, हुगली में भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है. वायु कार्यालय ने उन जिलों के लोगों को चेतावनी दी है. उन दो दिनों तक दक्षिण बंगाल के बाकी जिलों में गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा.
भाजपा ने बंगाल में रामनवमी पर भड़कायी हिंसा : ममता बनर्जी