16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांडू में दिन में हो रहा धड़ल्ले से अवैध बालू का उठाव

एनजीटी के रोक के बावजूद भी पांडू में दिन में ही खुलेआम अवैध बालू का उठाव बालू माफिया के द्वारा किया जा रहा है

एनजीटी के रोक का नहीं हो रहा अनुपालन पांडू. एनजीटी के रोक के बावजूद भी पांडू में दिन में ही खुलेआम अवैध बालू का उठाव बालू माफिया के द्वारा किया जा रहा है.संबंधित विभाग के पदाधिकारी व प्रशासन की सक्रियता नहीं रहने के कारण बालू माफिया का मनोबल दिन – प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है. इस कारण धड़ल्ले से हो रहे अवैध बालू पर रोक नहीं लग पा रहा है. हालांकि अवैध बालू के खिलाफ पांडू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूर्व में पांच मार्च व 16 मार्च को तिसीबार के बांकी नदी बालू घाट से दो ट्रैक्टर को जब्त कर कार्रवाई की है. इसके बावजूद क्षेत्र के अवैध बालू कारोबारी धंधा करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इससे साफ जाहिर है कि उन्हें कानून से कोई लेनादेना नहीं है .वह खुलेआम दिन में ही अवैध बालू का उठाव कर रहे हैं. मंगलवार को सिलदिली के बांकी नदी बालू घाट से दिन में ही अवैध बालू का उठाव किया जा रहा है, जबकि पूर्व में सिलदिली ग्रामीणों ने ट्रैक्टर मालिक को चेतावनी देते हुए बालू नहीं उठाने दिया था और ट्रैक्टर को भगा दिया था.इसके बावजूद मंगलवार को उसी घाट से उठाव किया जा रहा था. बताया जाता है कि पांडू प्रखंड से बालू उठाव कर दूसरे प्रखंड में बेचा जाता है. किसी – किसी नदी घाट से पूरी रात बालू का उठाव किया जाता है और बिश्रामपुर , छतरपुर व नावा प्रखण्ड क्षेत्र में भेजा जाता है. पांडू में विभिन्न बालू घाट से होता है बालू का उठाव पांडू के बरवाडीह बालू घाट, सल्हना, कुण्डवा, सिबन्डीह, कजरु खुर्द, ठेकही, कुलिया, गुआसरई, नेउरी आदि बालू घाट से अवैध बालू का उठाव किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें