21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीनपहाड़ पीएचसी का सिविल सर्जन ने किया निरीक्षण

ओपीडी, आइपीडी रजिस्टर, प्रसव कक्ष की पंजी की जांच की

तीनपहाड़. सिविल सर्जन साहिबगंज डॉ अरविंद कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तीनपहाड़ का औचक निरीक्षण किया गया. इसमें सिविल सर्जन महोदय ने ओपीडी, आइपीडी रजिस्टर, प्रसव कक्ष की उपस्थिति पंजी एवं अस्पताल में साफ-सफाई आदि को देखा. सिविल सर्जन महोदय द्वारा उपस्थित सभी पारा मेडिकल कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सभी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने को कहा गया. इसके साथ-साथ सिविल सर्जन महोदय द्वारा स्वास्थ्य उपकेंद्र वृंदावन अंतर्गत रामचौकी गांव मे आइआरएस प्रथम चक्र कीटनाशी छिड़काव कार्य का निरीक्षण भी किया. इसमें पूरे गांव में ग्रामीणों को छिड़काव से संबंधित जागरूक करते हुए लोगों को घर के सभी कमरों, गौशाला, बरामदा आदि जगहों में छिड़काव करवाने को कहा गया एवं उपस्थित एमपीडब्ल्यू, सहिया व छिड़काव कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सभी घरों में गुणवत्तापूर्ण छिड़काव कराने को कहा गया. छिड़काव के दौरान अधूरे छिड़काव किये गये घर के मालिकों को समझा बुझा कर पूर्ण छिड़काव करवाने को कहा गया. मौके पर मो तौसीफ़ अहमद, प्रवीण कुमार सक्सेना (लिपिक), एफएलए मुशाहिद अख्तर, संदीप कुमार एलटी, एएनएम, एमपीडब्ल्यू आदि सभी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें