12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha election 2024 : दार्जिलिंग, रायगंज, बालुरघाट में उम्मीदवारों ने जमकर किया चुनाव प्रचार, 26 अप्रैल को मतदान

Lok Sabha election 2024 : दूसरे चरण चुनाव में सबसे ज्यादा उम्मीदवार रायगंज से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां 20 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. जिनमें 10 निर्दलीय है. दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र से 14 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. जिनमें 5 निर्दलीय है.

Lok Sabha election 2024 : पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के प्रचार के लिये आज आखिरी दिन था. राज्य के तीन लोकसभा क्षेत्र दार्जिलिंग, रायगंज और बालुरघाट में बुधवार यानी आज शाम 6 बजे से चुनावी शोर- गुल थम गया. शुक्रवार 26 अप्रैल को उत्तर बंगाल, दक्षिण और दिनाजपुर के एक एक लोकसभा सीटों पर मतदान किए जाएंगे. चुनाव आयोग सूत्रों के अनुसार दूसरे चरण केंद्रीय बलों की तैनाती की जाएगी. दूसरे चरण के मतदान के लिए दार्जिलिंग, रायगंज और बालुरघाट के 51 लाख 17 हजार 955 मतदाता 5,298 मतादन केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

कूचबिहार में हुई हिंसा की घटनाओं को लेकर इस बार चुनाव आयोग अलर्ट

पहले चरण के मतदान के दौरान कूचबिहार में हुई हिंसा की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए आयोग ने दूसरे चरण के मतदान के दौरान तीनों लोकसभा क्षेत्रों में क्यूआरटी की संख्या के मतदान के लिए भी सभी मतदान केंद्रों पर बढ़ाए जाने का निर्णय लिया है. चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए केंद्रीय बल की 272 कंपनियां और 270 क्यूआरटी तैनात की जाएगी. दूसरे चरण के मतदान के दौरान सबसे ज्यादा केंद्रीय बल उत्तर दिनाजपुर जिले में तैनात की जाएगी. यहां रायगंज में केंद्रीय बल की 60 कंपनी एवं क्यूआरटी 60 कंपनी और इस्लामपुर में केंद्रीय बल को 51 कंपनी और क्यूआरटी की 51 कंपनी तैनात की जाएगी.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, बंगाल को मजबूत करना है तो ज्यादा तृणमूल सांसदों को भेजना होगा दिल्ली

26 अप्रैल को होगा मतदान

दक्षिण दिनाजपुर में केंद्रीय बल की 73 कंपनी एवं क्यूआरटी की 73 कंपनी तैनात की जाएगी. दार्जिलिंग में केंद्रीय बल की 51 कंपनियां और क्यूआरटी की 50 कंपनियां तैनात की जाएगी. वहीं कलिम्पोंग में केंद्रीय बल को 16 कंपनियों और क्यूआरटी की 15 कंपनियां और सिलीगुड़ी में केंद्रीय बल की 21 कंपनी और क्यूआरटी की 21 कंपनी तैनात की जाएगी. दूसरे चरण चुनाव में सबसे ज्यादा उम्मीदवार रायगंज से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां 20 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. जिनमें 10 निर्दलीय है. दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र से 14 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. जिनमें 5 निर्दलीय है. बालूरघाट लोकसभा क्षेत्र से 13 उम्मीदवारों नामांकन दाखिल किया है. जिनमें 4 निर्दलीय है.

चुनाव पेज के लिए, लोकसभा में जब एक साथ चुने गये दो और दो से अधिक रिश्तेदार

एक नजर लोकसभा क्षेत्रों पर

  • दार्जिलिंग
  • मतदान केंद्र की संख्या : 1999
  • कुल मतदाता : 1765744
  • पुरुष : 884335
  • महिला : 881368
  • बालुरघाट
  • मतदान केंद्र की संख्या :1569
  • कुल मतदाता : 1561966
  • पुरुष : 798217
  • महिला : 763668
  • रायगंज
  • मतदान केंद्र की संख्या : 1730
  • कुल मतदाता : 1790245
  • पुरुष : 924837
  • महिला : 865320

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें