11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल- 4- 25 बोतल शराब बरामद, तस्कर फरार

25 बोतल शराब बरामद, तस्कर फरार

24 अप्रैल- फोटो-4- जब्त शराब के साथ पुलिस पदाधिकारी राजपुर. थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी के निर्देश के आलोक में थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया गया. जिस अभियान में सौरी गांव के पास से विभिन्न ब्रांडों के 25 बोतल शराब को बरामद किया गया है. शराब तस्कर भागने में सफल हो गए. शराब तस्करी के उपयोग में लायी गयी एक बाइक को भी जब्त किया गया है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. उत्तर प्रदेश, रोहतास एवं कैमूर के सीमावर्ती इलाकों पर सख्ती बढ़ाई गई है.साथ ही पुलिस विभिन्न जगहों पर छापेमारी अभियान चला रही है. इसी अभियान में पुलिस मंगरॉव, सौरी पथ के रास्ते उत्तर प्रदेश के निकटवर्ती देवल पुल के समीप गश्ती पर जा रही थी. जैसे ही सौरी गांव के समीप पहुंचे उसी समय उत्तर प्रदेश की सीमा से शराब की बड़ी खेप लेकर आ रहे तस्करों ने पुलिस को देखते ही भागना शुरू कर दिया. पुलिस ने पीछा करना शुरू कर दिया. कुछ दूर जाकर तस्कर बाइक सहित शराब को छोड़ आसानी से भागने में सफल हो गये. गाड़ी के पास प्लास्टिक के थैले की जांच की गयी, तो उसमें देशी एवं विदेशी ब्रांड के शराब बरामद किया गया. शराब तस्कर की पहचान होने पर पालिया गांव निवासी शराब तस्कर मोहम्मद नौशाद अंसारी एवं उपेंद्र राम दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है. इस धंधे के उपयोग में लायी गयी बाइक को भी जब्त कर लिया गया है. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शराब माफियाओं के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा. जेल से बाहर आने वाले अपराध कर्मियों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. जिन्हें समय-समय पर थाने में बुलाकर पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें