फोटो मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करती बीडीओ भंडरा. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी भंडरा प्रतिमा कुमारी द्वारा कई कार्यक्रम चलाया जा रहा है. राष्ट्रीय औसत से कम मतदान वाले मतदान केन्द्रों कोटा एवं डुमरी गांव के मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी भंडरा द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमें मतदाताओं से संवाद करते हुए उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया एवं शपथ दिलायी गयी. मतदान का औसत बढ़ाने के लिए प्रशासनिक तौर पर कई पहल किया जा रहा हैं. इसी क्रम में वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं से मतदान करने के लिए उनके सुविधा के अनुसार उन्हें पोस्टल मतदान करने की भी सुविधा दी गई है. इस क्रम में बीएलओ द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में दिव्यांग जनों को चिन्हित किया गया है. बीएलओ द्वारा चिन्हित किए गए दिव्यांग मतदाताओं का भौतिक सत्यापन बीडीओ प्रतिमा कुमारी के द्वारा किया जा रहा है. इसी क्रम में 69 विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पोस्टल बैलेट से मतदान करने वाले दिव्यांग मतदाताओं का भौतिक सत्यापन प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी के द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है