फरक्का. उत्तरबंग और दक्षिणबंग को जोड़ने वाली एनएच-34 फरक्का बैरेज मुख्य पथ पर गेट नंबर 84 के समीप सुबह करीब 7:30 बजे अचानक एक मालवाहक ट्रक में भीषण आग लग गयी. इस घटना में ट्रक तथा उस पर लोड सारा सामान धू-धूकर जल गया. भीषण आग की वजह से रेल तथा सड़क मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया. यात्रियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार मालवाहक ट्रक उत्तरबंग से दक्षिणबंग की ओर जा रहा था. इसमें अगरबत्ती बनाने की सामग्रियां, पटसन, कई बर्तन व अन्य सामान लदे हुए थे. इस दौरान अचानक आग लग गयी. आग लगने का स्पष्ट कारण मालूम नहीं चल पाया है. हालांकि, इस अगलगी के बाद आवागमन पूर्णरूपेण बाधित हो गया. अगलगी की जानकारी बैरेज की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने दमकल विभाग के अलावा फरक्का तथा बैस्टमनगर थाना पुलिस को दी. करीब एक घंटे बाद किसी तरह जगह बनाते हुए दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया. तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी, इसीलिए पानी की बौछारें भी उसपर कोई असर नहीं कर रही थी. दमकल कर्मियों की काफी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया. इसके बाद पैदल आवागमन हेतु लोगों को अनुमति दी गयी. मौके पर फरक्का आईसी नीलोत्पल मिश्र, बैस्टमनगर आईसी सहित सीआईएसएफ के जवान मौजूद थे.
रेल मार्ग 4 घंटे तो सड़क मार्ग 6 घंटे बाद हो सकी स्फूर्त :
ट्रक में भीषण आग लगने की वजह से पुल पर एनएच के बगल में स्थित रेलवे विद्युत संचरण तार बुरी तरह प्रभावित हुए. इस वजह से मालदा रेल मंडल अंतर्गत फरक्का रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया. धुलियान, तिलडांगा, गुमानी, बरहरवा की ओर से आने वाले रेल यात्रियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो जाने से मालदा और मुर्शिदाबाद की ओर से आने-जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गयी, परिवहन सेवाएं ठप पड़ गयी. इससे विशेषकर महिलाएं, बच्चे एवं बुजुर्गों को कष्ट झेलना पड़ा. गर्मी का मौसम होने के कारण अत्यधिक परेशानी हुई. वहीं, युद्ध स्तरीय काम के बाद रेल लाइन 4 घंटे तो सड़क मार्ग 6 घंटे बाद सुचारू हो पाया.आग लगते ही भागा ट्रक का ड्राइवर व खलासी :
इस भीषण आगलगी के बाद ट्रक ड्राइवर व खलासी मौके से फरार हो गया. आग लगने की वजह से वाहन का नंबर प्लेट भी जल गया था. वहीं, स्थानीय कुछ लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि अगर नाका चेकिंग के क्रम में वाहन की अच्छे से जांच की गयी होती तो शायद इस भीषण अगलगी की घटना की रोका जा सकता था. हालांकि, मीडिया द्वारा भी ऐसे सवाल पूछे जाने पर जिम्मेदार लोग बचते नजर आये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है