-आनंदपुर : मतदाता जागरूकता के लिए बीडीओ ने मुंडा, डाकुवा संग की बैठक
आनंदपुर.
प्रखंड कार्यालय सभागार आनंदपुर में प्रखंड के मुंडा, डाकुवा की बैठक बीडीओ शक्ति कुंज की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर मुंडा, डाकुवा को 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव की जानकारी दी गयी और प्रशासन की तैयारी के बारे में अवगत कराया गया. श्री कुंज ने कहा कि लोकतंत्र के महान पर्व में सभी की हिस्सेदारी हो और मतदान का प्रतिशत ज्यादा हो इसके लिए प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. बीडीओ ने कहा कि असुविधा के कारण कोई मतदाता छूटे नहीं, इसके लिए बुजुर्ग और विशेष (दिव्यांग) मतदाता के लिए प्रशासन द्वारा वाहन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने मुंडा व डाकुवा से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने की बात कही. मौके पर रविंद्र शुक्ला, खिरोध पान, सुदामा कुम्हार, मुनिलाल सुरीन, दिलीप मरांडी, जयवंत एक्का, जीवन कंडायबुरु, जिरमिया जोजोवार, सोनाराम महतो, चामू सिंह, रुबेन जोजोवार समेत मुंडा, डाकुवा मौजूद थे.जेबीएवी में हुआ दीपोउत्सव:
इधर, मतदाता जागरूकता के लिए मंगलवार की देर शाम झारखंड बालिका आवसीय विद्यालय में दीपोत्सव कार्यक्रम हुआ. जहां बीडीओ शक्ति कुंज ने कार्यक्रम की शुरुआत की. छात्राओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी गयी. छात्राओं को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि लोकतंत्र पर आस्था रखते हुए अपना मतदान अवश्य करें. मौके पर प्रखंड, अंचलकर्मी व विद्यालय की शिक्षिकाएं मौजूद थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है