हजारीबाग.
हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड हॉस्पिटल में बुधवार को राष्ट्रीय मौखिक चिकित्सा व रेडियोलॉजी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ. ओरल मेडिसिन और रेडियोलॉजी विभाग के चिकित्सकों ने वृद्धजनों की जांच कर कैंसर सहित कई बीमारियों से बचने के लिए नशीले पदार्थों, गलत आदतों को छोड़ने और उत्तम स्वास्थ्य का परामर्श दिया. इस दौरान डेंटल काॅलेज की ओर से डेंटल किट दिया गया. डेंटल कॉलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि वृद्धजनों में खुशियां बांटकर व जागरूक कर आत्मीय खुशी मिलती है. मौके पर ओएमआर विभाग के प्रमुख डॉ के श्रीकृष्ण व ओएमआर विभाग के प्रो डॉ डी नंदी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है