19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी यादव के रोड शो के दौरान विरोध प्रदर्शन के खिलाफ मामला दर्ज

पूर्णिया. पूर्णिया लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी बीमा भारती के पक्ष में मंगलवार की देर रात बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के रोड शो

पूर्णिया. पूर्णिया लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी बीमा भारती के पक्ष में मंगलवार की देर रात बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के रोड शो के दौरान किये गये विरोध प्रदर्शन के खिलाफ पुलिस ने अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. यह प्राथमिकी तेजस्वी के रोड शो में शामिल मरंगा के छोटू यादव के बयान पर की गयी है. पूर्णिया पुलिस प्रशासन द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि मंगलवार को नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव का रोड शो मेफेयर होटल पूर्णिया से निकला. इसके बाद केहाट थाना क्षेत्र एवं मधुबनी थाना क्षेत्र के बाद आर एन साह चौक होते हुए पुनः वापसी का कार्यक्रम निर्धारित था. इसकी अनुमति अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा शाम 06:30 से रात 09:00 बजे तक की थी. जुलूस अपने निर्धारित समय से निकलकर आरएन साह चौक से वापस हो रही थी. वापसी के समय आरएन साह चौक पर निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के समर्थक अपने प्रत्याशी के पक्ष में नारेबाजी करने लगे. कुछ कार्यकर्ता गाड़ी के आगे आकर नारेबाजी करने लगे. इसी दौरान पुलिस द्वारा उन सभी को हटाकर नेता प्रतिपक्ष, बीमा भारती एवं मुकेश सहनी को आगे निकाल दिया गया. सभी पुनः अपने-अपने गाड़ी में बैठ गये, जिन्हें सुरक्षित स्कॉर्ट कर मेफेयर होटल पहुंचा दिया गया. इसी क्रम में छोटु यादव नामक व्यक्ति ने दूरभाष पर थानाध्यक्ष सहायक खजांची को बताया कि पप्पू यादव के कुछ समर्थक उनके साथ मारपीट की है, जिसका नाम जानते हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में पूछे जाने पर नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि मेरी गाड़ी पर भी कुछ फेंका गया लेकिन मैंने देखा नहीं. कुछ फुल भी गाड़ी पर फेंका गया था. किन्तु वे बोले कि फुल नहीं कुछ पोस्टर के अन्दर लपेटकर ऑब्जेक्ट टाईप का था, लेकिन किसी को लगा नहीं. उसके साथ राज्यसभा सांसद मनोज झा भी उस वक्त मौजूद थे. पुनः मेफेयर होटल में बीमा भारती के पीए द्वारा खुद बताया गया कि ये व्यक्ति छोटु यादव है, इसी के साथ मारपीट की घटना हुई है. परन्तु उसे किसी प्रकार का जख्म आदि नहीं है. थानाध्यक्ष ने बताया कि छोटु यादव द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर सहायक खजांची थाना में बुधवार को कांड सं 51/24, धारा 147/148/149/341/323/325/379/427/507 भादवि दर्ज किया गया है. कांड का अनुसंधान जारी है. …………………………..

इधर, पप्पू यादव को गाली गलौज करते वीडियो वायरल

इधर, मंगलवार के देर रात में फेसबुक पर छोटू यादव द्वारा एक पोस्ट वायरल हुआ है. इसमें निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को भद्दी-भद्दी गालियां दी गयी है. इस पोस्ट के जानकारी के बाद थानाध्यक्ष केहाट ने निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव से संपर्क किया. उनके पीए विक्की यादव ने बताया कि रोड शो के बाद आवेदन दे रहे हैं. थानाध्यक्ष केहाट द्वारा मामला की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि मंगलवार की देर रात को स्वयं को मरंगा के छोटू यादव बताते हुए सोशल मीडिया के फेसबुक पर लाइव होकर निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को गाली गलौज किया गया. केहाट थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव से संपर्क किया गया है. अभी तक उनके या उनके किसी प्रतिनिधि द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें