छपरा स्टेशन के पास अंत्योदय एक्सप्रेस में बदमाशों ने की वारदात, रेल एसपी ने एसआइटी का किया गठन मुजफ्फरपुर. बलिया-छपरा रेलखंड पर बुधवार को गौतम स्थान व छपरा रेलवे स्टेशन के बीच खड़ी ट्रेन में कट्टा दिखाकर यात्रियों से लूटपाट की गयी. वारदात 15268 अंत्योदय एक्सप्रेस में हुई. ट्रेन सिग्नल पर खड़ी हुई. इस दौरान गाड़ी के पीछे से तीसरे सामान्य कोच में 3-4 अज्ञात व्यक्ति, जिसकी उम्र 20 से 25 वर्ष थी, फसूली व कट्टा का भय दिखाकर तीन यात्रियों के सामान लूट लिये. इसमें दो मोबाइल फोन, नगद 700-800 रुपये बदमाशों ने छीन लिये. इस संदर्भ में छपरा रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस उपाधीक्षक, रेल सोनपुर के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन भी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है