.. फोटो 24 डालपीएच- 8 प्रतिनिधि : मेदिनीनगर : केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि भारत विकास के मामले में काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास के लिए निरंतर लगे हुए है. तीसरी बार मोदी को पीएम बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी वीडी राम को भारी मतों से जिताकर संसद में भेजने का काम करेंगे.जनरल श्री सिंह बुधवार को शिवाजी मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे.इसके पूर्व पलामू लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सह निर्वतमान सांसद वीडी राम के नामांकन कार्यक्रम में भाग लिया.कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय, मनोज सिंह सहित जिले के सभी विधायक मौजूद थे. मौके पर जनरल वीके सिंह ने कहा कि भारत शक्तिशाली देश के रूप में उभर रहा है. जल्द ही तीसरी महाशक्ति के रूप में उभरेगा. देश में सड़कों का जाल बिछाया गया.सड़क,बिजली व अन्य क्षेत्रों में कई विकास का कार्य कराया गया.उन्होंने कहा कि 2014 से पहले जो पुल बनते थे वह दो तीन माह में ही ध्वस्त हो जाता था. पीएम मोदी के समय जो भी विकास कार्य हुआ वह गुणवत्ता के साथ धरातल पर दिख रहा है.प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि भारत में सड़कें अच्छी हो, हर घर में बिजली हो. युवाओं व महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है. गरीबों व किसानों को आर्थिक मजबूती प्रदान करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है