17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने कांग्रेस पर लगाया तुष्टिकरण का आरोप, कहा- सामाजिक ताने-बाने को खत्म करना चाहती है

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने पत्रकारों से बातचीत कर कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने पर संपत्ति पुनर्वितरण की बात कही है, जो देश के लिए घातक है. कांग्रेस का कहना है कि वो इनहेरिटेंस टैक्स लगाएगी.

विकास कुमार, कोडरमा : केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी सत्ता तक पहुंचने की बेचैनी में अल्पसंख्यक तुष्टिकरण की पराकाष्ठा पर उतर आई है. बुधवार को केंद्रीय मंत्री कोडरमा के चाराडीह स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर रही थी. उसी दौरान उन्होंने ये बातें कही.

संपत्ति पुनर्वितरण की बात करती है कांग्रेस

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने पत्रकारों से बातचीत कर कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने पर संपत्ति पुनर्वितरण की बात कही है, जो देश के लिए घातक है. कांग्रेस का कहना है कि वो इनहेरिटेंस टैक्स लगाएगी. इसका मतलब है कि वह माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी टैक्स लगाएगी. आप जो अपनी मेहनत से संपत्ति जुटाते हैं, वो आपके बच्चों को नहीं मिलेगी. यानी साफ है कि कांग्रेस का पंजा वो आपसे ये अधिकार भी छीन लेगा. वह भारत के सामाजिक ताने-बाने को नष्ट करने पर तुली हुई है.

कांग्रेस कमाने वालों को तकलीफ देना चाहती है

अन्नपूर्णा देवी ने आगे कहा कि चिंता की बात यह है कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे दौर में देश के उद्यमियों को ज्यादा से ज्यादा कमाकर राष्ट्रीय उत्पादकता और राष्ट्रीय आय बढ़ाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस कमाने वालों को तकलीफ और मुफ्तखोरों को इनाम देना चाहती है. कांग्रेस के मंसूबे पूरे हुए तो उद्यमी कमाने से डरेगा. देश की उत्पादकता गर्त में जाएगी. उनका का इरादा आम आदमी की पुश्तैनी आय और संपत्ति पर भी भारी करारोपण का है.

Also Read: कोडरमा में संदेहास्पद स्थिति में एक की मौत, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति को चुनाव जीतने का बनाया हथियार

अन्नापूर्णा देवी ने आगे कहा कि 60 के दशक से कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति को चुनाव जीतने का हथियार बनाया. अब कांग्रेस फिर से इसी नीति के आधार पर आगे बढ़ना चाहती है. उनका ये एजेंडा भले ही कुछ दिन पहले ही सामने आया. लेकिन इससे पहले ही वह इसकी पटकथा लिख चुकी थी. राहुल गांधी ने भी महाराष्ट्र में हाल ही में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा था कि किसके पास कितनी संपत्ति है, इसके लिए एक व्यापक आर्थिक, वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण किया जाएगा.

यानी स्पष्ट है कि कांग्रेस हमारी संपत्ति, गरीबों और हाशिये पर पड़े लोगों खासकर एससी, एसटी की संपत्ति और महिलाओं की बचत को छीनना चाहती है. वह इसे विशेष रूप से अल्पसंख्यकों के बीच पुनर्वितरित करना चाहती है. जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकारों ने लोगों की कमाई जब्त करने वाले ऐसे ही कानून 1963 और 1974 में पास किए थे. जिसका नाम कंपलसरी डिपॉजिट स्कीम एक्ट था. इसके अंतर्गत सभी करदाताओं, संपत्ति धारकों और सरकारी कर्मचारियों को अपनी कमाई का 18% सरकार के पास जमा करना होता था.

पीएम मोदी का लक्ष्य लोगों की कमाई बढ़ाकर देश को सशक्त करना

केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी की तारीफ में आगे कहा कि एक तरफ जहां मोदी सरकार लोगों की कमाई बढ़ा कर देश को सशक्त करना चाहती है. वहीं, कांग्रेस का इरादा लोगों की कमाने की आदत को हतोत्साहित करना है. उन्होंने दावा किया है कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारा जवाब मिलेगा. प्रेस वार्ता में कोडरमा लोकसभा संयोजक रामचंद्र सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष विरेंद्र सिंह, सुरेश यादव, मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर जोशी, मनोज कुमार झुन्नु, जिला महामंत्री शिवेंद्र नारायण सिन्हा, कोडरमा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह, नरेंद्र पाल, राजकिशोर प्रसाद, दिनेश्वर प्रसाद, कृष्णा ब्रहपुरिया व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें