हजारीबाग.
विश्व टेबल टेनिस दिवस पर मौलाना अब्दुल कलाम इनडोर स्टेडियम में टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन हजारीबाग जिला टेबल टेनिस संघ ने किया. संघ के उपाध्यक्ष सोमा अग्रवाल ने मुख्य अतिथि ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा का स्वागत किया. ग्रुप ए में मुकुंद बादल, सात्विक केजरीवाल, आण्वी गोयल और ग्रुप बी में सुमित कुमार, तन्मय व सात्विक ने जीत हासिल किया. हर्ष अजमेरा ने कहा कि टेबल टेनिस को बढ़ावा देने के लिए पूरे देश में टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कम संसाधन में खिलाड़ी अपनी मेहनत के बदौलत जिस मुकाम तक पहुंचे हैं. अगर उन्हें और बेहतर संसाधन उपलब्ध कराया जाए तो यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी मेडल जीतेंगे. मौके पर हजारीबाग टेबल टेनिस संघ के भैया मुरारी, अमित मल्होत्रा, बहादुर राम, सत्यम शुभम, प्रतीक कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है