14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुनुस्तोड़िया : कोयला परिवहन के लिए खड़े ट्रक में मृत मिला चालक

प्रचंड गर्मी में सनस्ट्रोक से मौत होने का अंदेशा

रानीगंज.

कोयला खदान में कोयला परिवहन के लिए खड़े एक ट्रक में उसके चालक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. बांसड़ा ओपन पिट खदान से लगे कुनस्तोड़िया इलाके में खड़े ट्रक से दुर्गंध आ रही थी. कुछ स्थानीय लोगों को जब गंध महसूस हुई, तो आसपास के लोगों को बताया गया. फिर थाने की पुलिस को भी सूचित किया गया. उसके बाद पुलिस वहां पहुंची और उस ट्रक के केबिन में चालक का शव बरामद किया. बताया जा रहा है कि वह ट्रक का मालिक व चालक दोनों था. मृतक की शिनाख्त शैलेंद्र प्रसाद (54) के तौर पर की गयी है. वह मूलत: बिहार के शेखपुरा जिले के बेलकुंडी गांव का निवासी था. पंचनामे के बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. स्थानीय लोगों और आसपास से गुजरते गाडी़वालों को लगता है कि अत्यधिक गर्मी से ट्रक चालक की मौत हुई होगी. घटना की खबर पाकर आमरासोता ग्राम पंचायत के प्रधान संजय हेम्ब्रम भी वहां पहुंचे और खड़े ट्रक में एक चालक की ऐसी मौत पर हैरानी जतायी. मालूम रहे कि कोलियरी में कोयला लेने के लिए दूर-दूर से मालवाहन यहां आते हैं, लेकिन कोयले का भंडार कम होने पर कई गाड़ियों को अपनी बारी आने तक इंतजान करना पड़ता है. स्थानीय लोगों का अनुमान है कि इस ट्रक के साथ ड्राइवर भी बीते चार-पांच दिनों से यहां पर था और उस दरम्यान यह घटना हो गयी होगी. कुछ अन्य लोगों का यह भी दावा है कि उस ट्रक के ड्राइवर की मौत भीषण गर्मी में सनस्ट्रोक या किसी अन्य वजह से हुई होगी. अलबत्ता, पूरा मामला अभी जांच का विषय है. घटना की सूचना पाकर पंजाबी मोड़ फांड़ी की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर ऑटोप्सी के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. उस ट्रक को जब्त कर केबिन से कुछ नमूने लिये गये हैं. पुलिस घटना की जांच में जुटी है. मौत की असल वजह शव के पोस्टमॉर्टम के बाद ही सामने आयेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें