संवाददाता, पटना
यूपीएससी की सिविल सेवा 2024 प्रारंभिक परीक्षा 16 जून को है. यह तिथि यूपीएससी ने पहले से ही निर्धारित की है. अब इसी दिन 16 जून को एनटीए यूजीसी नेट 2024 आयोजित करने वाला है. ऐसे में दोनों परीक्षाओं की तिथि आपस में टकरा रही है, जिससे हजारों छात्रों के बीच तनाव की स्थिति बन गयी है. पीयू के स्टूडेंट्स संतोष मांझी कहते हैं कि यूपीएससी की तैयारी चल रही है. नेट एग्जाम भी देना है. यूपीएससी के लिए पहले ही आवेदन कर चुका था. यूजीसी नेट के लिए दो दिन पहले आवेदन की तिथि जारी की गयी है. जिन स्टूडेंट्स को दोनों परीक्षाओं में शामिल होना है, वे परेशान हो रहे हैं. अगर इस बार नहीं भरते हैं, तो उम्र सीमा पार कर जाने के कारण उनका जेआरएफ छूट जायेगा. दोनों एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स परेशान हो रहे हैं. उनकी मांग है कि किसी एक परीक्षा की तिथि को टाल दिया जाये. यूपीएससी सीएसइ प्रीलिम्स के जरिये 1056 रिक्तियां भरी जायेंगी. यूपीएससी के माध्यम से आइएएस, आइपीएस और आइआरएस जैसी सेवाओं के लिए अफसरों का चयन होता है. हर साल यूपीएससी और यूजीसी नेट में छह-सात लाख से अधिक छात्र शामिल होते हैं.यूजीसी नेट की एग्जाम तिथि में बदलाव की मांग
छात्रों ने कहा कि इससे पहले यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 26 मई प्रस्तावित थी, लेकिन लोकसभा चुनाव को देखते हुए आयोग को परीक्षा तिथि में बदलाव करना पड़ा. वहीं अब यूपीएससी सीएसइ प्रीलिम्स परीक्षा 16 जून को निर्धारित की गयी है. ऐसे में यूपीएससी और यूजीसी नेट परीक्षा के तिथि आपस में टकरा गयी हैं. बड़ी संख्या में ऐसे छात्र हैं, जिन्होंने यूजीसी नेट और यूपीएससी दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है. ऐसे में छात्रों के आगे अब एक ही परीक्षा का विकल्प रह गया है. छात्र एनटीए और यूजीसी को पत्र और मेल के माध्यम से यूजीसी नेट तिथि में बदलाव की मांग कर रहे हैं.
नेट ऑफलाइन होने से अब एक दिन ही परीक्षा
पहले यूजीसी नेट की परीक्षा ऑनलाइन होती थी. लेकिन इस बार यह परीक्षा ऑनलाइन की बजाय ऑफलाइन मोड में होगी. यूजीसी नेट के लिए आवेदन 20 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं, जबकि आखिरी तारीख 10 मई 2024 है. आवेदन शुल्क जमा करने के लिए आखिरी तारीख 11-12 मई है. वहीं, करेक्शन विंडो 13 मई को खुलेगा, जबकि 15 मई को बंद हो जायेगा. एडमिट कार्ड परीक्षा से एक हफ्ते पहले जारी किया जायेगा. यूजीसी नेट जून परीक्षा 2024 देने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 1150 रुपये देने होंगे. वहीं, एससी, एसटी, दिव्यांग श्रेणी के लिए फीस 325 रुपये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है