लातेहार. बाजकुम स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में बुधवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन स्थायी लोक अदालत के सदस्य शकील अख्तर व प्राचार्य प्रदीप सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर शकील अख्तर ने विद्यार्थियों को किशोर न्याय अधिनियम-2015, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, चाइल्ड लाइन व टोल फ्री नंबर 1098, बच्चों के अधिकार, कर्तव्य, बाल मजदूरी, बाल विवाह, बच्चों का मानसिक शोषण आदि की जानकारी दी. वहीं एलएडीसी के अधिवक्ता राजेश यादव ने संविधान की रूपरेखा व पॉक्सो एक्ट के बारे में बताया. एलएडीसी के अधिवक्ता राहुल कुमार गुप्ता ने संविधान में वर्णित मौलिक अधिकार के बारे में विस्तार से बताया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी व पीएलभी दीपक गुप्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है