वरीय संवाददाता, देवघर
दुमका जिले के सरैयाहाट से चल कर सीमावर्ती बिहार के जमुई जिलांतर्गत टेलवा बाजार गया बाराती वाहन (बोलेरो) दिग्घी गांव के समीप बुधवार को अहले सुबह पेड़ से टकराने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में बोलेरो में सवार एक दर्जन लोग चोटिल हो गये, जिनमें चार की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है. बाकियों को हल्की चोटें रहने के कारण पास के क्लिनिक में उपचार करवाकर घर भेज दिया गया. गंभीर रूप से घायल सरैयाहाट थाना क्षेत्र चिंहुटिया-जमुनियां गांव निवासी मीठू पंडित, नितिश पंडित, किशुन पंडित व अशोक पंडित का स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराने के बाद देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया, जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने बारी-बारी से सबका इलाज कर इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर दिया.चालक को लग गयी थी झपकी
घायल के परिजनों ने बताया कि देर रात शादी के बाद सुबह 4.30 बजे बोलेरो में सवार होकर कई लोग वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में टेलवा से निकलने के बाद दिग्घी गांव के समीप चालक को झपकी लग गयी व वाहन असंतुलित होकर पेड़ से जा टकरायी. हादसे में बोलेरो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घायलों में किशुन की हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों के आग्रह पर उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. बाद में परिजन एबुलेंस से उसे बेहतर इलाज के लिए निजी क्लिनिक लेकर चले गये.* सरैयाहाट के जुमनिया से टेलवा बाजार गयी थी बारात
* वापसी के क्रम में दिग्घी गांव के समीप पेड़ से जा टकरायी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है