जामताड़ा. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से इरसाद उल हक को जिला मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता बनाया गया है. इसे लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपिका बेसरा ने पत्र जारी किया है. जिलाध्यक्ष ने कहा है कि जिला कमेटी में नये प्रवक्ता के आने से पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी. नये प्रवक्ता इरसाद उल हक ने कहा कि जिलाध्यक्ष ने पार्टी में प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी है, उसे बेहतर तरीके से निर्वहन करूंगा. मौके पर दाउद अंसारी सहित अन्य ने नये प्रवक्ता को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है