अमरपुर. थाना क्षेत्र के डुमरामा हाई स्कूल मोड़ के समीप बाइक से गिरकर एक महिला व उनकी डेढ़ वर्षीय पुत्री जख्मी हो गयी. जानकारी के अनुसार शाहकुंड थाना क्षेत्र के माणिकपुर गांव निवासी राजकुमार अपनी पत्नी हेमा कुमारी तथा डेढ़ वर्षीय पुत्री सृष्टि कुमारी के साथ बुधवार की संध्या बाइक पर सवार होकर अमरपुर होते हुए रजौन जा रहे थे. तभी डुमरामा हाई स्कूल मोड़ के समीप सामने से आ रहे बाइक को बचाने के क्रम में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. परिजनों एवं ग्रामीणों की मदद से जख्मी महिला व बच्ची को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने जख्मी मां व बेटी का इलाज किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है