रंका थाना क्षेत्र के घासेदाग गांव में छेड़खानी के मामले में एक व्यक्ति की पीटकर हत्या कर दी गयी. मृतक का नाम सुदेश सिंह (45 वर्ष), पिता बिगन सिंह बताया गया है. मृतक की पत्नी प्रमिला देवी ने बताया कि 24 अप्रैल को उसकी छोटी ननद कुसुम कुमारी की शादी थी. इसमे शामिल होने घर में बड़ी ननद अपने दामाद मनोज सिंह को भी साथ लेकर आयी थी. 22 अप्रैल को मनोज सिंह ने उसकी बेटी प्रियंका कुमारी के साथ छेड़छाड़ की थी. इस बात को लेकर सुदेश सिंह ने मनोज सिंह को डांटा-फटकारा था. इसके बाद घर के लोग दो पक्ष में बंट गये. दोनों के बीच नोंक-झोंक हुई थी. इसी बात से आक्रोशित होकर किसी ने मृतक के घर के बिजली का तार पोल से काटकर नीचे गिरा दिया था. इससे उसके घर में बिजली नहीं थी. मृतक सुदेश सिंह 23 अप्रैल की सुबह वह तार जोड़ने गये थे. लेकिन उनके गोतिया के अमित सिंह ने उन्हें तार जोड़ने से मना किया. इस बात को लेकर दोनों में बहस हो गयी. प्रमिला देवी ने बताया कि इसी क्रम में उनके परिवार के ही सत्यनारायण सिंह, अंग्रेज सिंह व अकबर सिंह ने मिलकर बिगन सिंह, सुदेश सिंह, उसकी पत्नी प्रमिला देवी, पुत्री प्रियंका कुमारी व लक्ष्मी कुमारी को मारपीट कर घायल कर दिया. घटना के बाद सुदेश सिंह, प्रमिला देवी, प्रियंका कुमारी और लक्ष्मी कुमारी को घायल अवस्था में गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सुदेश सिंह को गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. सुदेश सिंह को मेदनीनगर अस्पताल ले जाया जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई. इसके बाद उसे वापस गढ़वा सदर अस्पताल ले आया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचकर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है. जबकि मृतक की पत्नी एवं उसकी बेटी का इलाज गढ़वा सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया गया कि बिजली का तार जोड़ने के विवाद के पीछे प्रियंका कुमारी के साथ छेड़खानी का मामला है. इसी की प्रतिक्रिया में यह घटना घटी है. बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है