बीडीओ पर अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने का लगाया आरोप, डीसी को मांग पत्र सौंपा
वरीय संवाददाता,
जमशेदपुर
पोटका के बीडीओ अभय द्विवेदी के खिलाफ मुखिया संघ ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए डीसी को ज्ञापन सौंपा. इसमें बीडीओ पर मुखिया समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाया. साथ ही बीडीओ को अविलंब हटाने की मांग की.
क्या है आरोप :
उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में बताया है कि मंगलवार को चुनाव संबंधी चर्चा के लिए बीडीओ ने दोपहर 12 बजे प्रखंड में एक बैठक बुलायी थी. बैठक में सभी मुखिया समय पर पहुंच गये, लेकिन बीडीओ अभय द्विवेदी 1:30 बजे तक खुद नहीं पहुंचे. बीडीओ के आने की अनिश्चितता देख कई मुखिया जरूरी कार्य की वजह से अपने पंचायत के लिए निकल गये. जबकि कुछ सभागार में मौजूद रहे. पोटका बीडीओ बैठक में डेढ़ घंटा विलंब से पहुंचे और बैठक में मुखिया की संख्या कम देख आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने लगे. उस वक्त कई मुखिया ने विरोध कराना चाहा, लेकिन विरोध से पहले उन्होंने मुखिया संघ के अध्यक्ष व सचिव को जानकारी दी. इसके बाद सामूहिक रूप से जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों से शिकायत करने का फैसला लिया. बुधवार को पोटका क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के मुखिया के उपायुक्त कार्यालय में बीडीओ के खिलाफ विरोध करने पहुंचे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है