दुर्गापुर.
लोकसभा चुनाव में राज्यभर में जहां भाजपा व तृणमूल कांग्रेस के बीच जुबानी जंग चल रही है, वहीं दुर्गापुर के जेमुआ ग्राम में पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने भाजपा नेता के घर में दोपहर का भोजन कर सबको चौंका दिया है. यही नहीं, भोजन करने के बाद विधायक ने ममता बनर्जी के नाम वाली साड़ी भाजपा नेता की पत्नी को भेंट की. चुनावी माहौल में तृणमूल विधायक ने इस कार्य की खूब चर्चा हो रही है. भाजपा नेता धर्मदास गोप पिछले पंचायत चुनाव में पंचायत समिति के भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े थे. पंचायत चुनाव में उनकी हार हो गयी थी. धर्मदास ने कहा कि विधायक सबके होते हैं, चाहे वे किसी भी दल के हों. वह हमारे क्षेत्र के विधायक हैं. राजनीतिक मतभेदों के बावजूद हम उनके काम से प्रभावित हैं. हालांकि मैं भाजपा कार्यकर्ता हूं. लेकिन मुझे यहां कोई राजनीतिक रंग नजर नहीं आता. वहीं, तृणमूल विधायक ने प्रसन्न मुद्रा में कहा कि भले ही वे वर्तमान में धर्मदास भाजपा के कार्यकर्ता हैं, लेकिन उन्होंने बड़ा दिल दिखाया है. यह दूसरों के लिए मिसाल है. भले ही वह वर्तमान में भाजपा कार्यकर्ता हैं, लेकिन अतीत में वह तृणमूल के सक्रिय आयोजक रह चुके थे. इस बारे में भाजपा के जिला सचिव अभिजीत दत्ता ने कहा कि चुनाव के समय में तृणमूल ऐसा नाटक कर भाजपा नेताओं को दबाव बनाने की कोशिश में है. लेकिन इससे तृणमूल को कोई फायदा नहीं होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है