23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोस्सनर थियोलॉजिकल कॉलेज का दीक्षांत समारोह, 15 विद्यार्थियों को मिली बीडी की डिग्री

गोस्सनर थियोलॉजिकल कॉलेज में बुधवार को दीक्षांत समारोह में कॉलेज के 15 विद्यार्थियों को बैचलर ऑफ डिविनिटी (बीडी) की डिग्री प्रदान की गयी.

रांची (संवाददाता). गोस्सनर थियोलॉजिकल कॉलेज (जीटीसी) में बुधवार को दीक्षांत समारोह (ग्रेजुएशन सर्विस) का आयोजन किया गया. इसमें कॉलेज के 15 विद्यार्थियों को बैचलर ऑफ डिविनिटी (बीडी) की डिग्री प्रदान की गयी. समारोह में मुख्य सचिव एल खियांग्ते, जीइएल चर्च के मॉडरेटर बिशप जोहन डांग, बिशप सीमांत तिर्की, कॉलेज के प्राचार्य रेव्ह डॉ सीएसए केरकेट्टा, रजिस्ट्रार रेव्ह जॉर्ज एस केरकेट्टा, चर्च के जेनरल सेक्रेटरी ईश्वर दत्त कंडुलना, रेव्ह निरल बागे मुख्य रूप से उपस्थित थे.

निस्वार्थ भाव से ईश्वर की सेवा करे : एल खियांग्ते

दीक्षांत समारोह में डिग्री पानेवाले विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने कहा कि चार साल की अपनी पढ़ाई के दौरान आपलोगों ने मसीही दर्शन सहित कई चीजों को सीखा है. हम सभी ने अपने जीवन में कई बार असमानता, भेदभाव जैसी चीजों को अनुभव किया है. इन सबके बावजूद प्यार ही है जिससे हम समाज में बदलाव ला सकते हैं. हम सभी ईश्वर की कृपा के साक्षी बने हैं और मसीही विश्वास प्यार और त्याग मांगता है. हमें दूसरों की सेवा निस्वार्थ भाव से करना है. टेन कमांडमेंट्स में दी गयी 10 आज्ञाओं में ईश्वर ने सबसे बड़ी आज्ञा यही दी है कि जिस तरह तू मुझसे (ईश्वर से) प्रेम रखता है उसी तरह अपने पड़ोसियों से भी रख. हमें जरूरत है कि प्यार और सदभाव को हम दूसरों के साथ बांटें. मुख्य सचिव ने कहा कि मसीही समुदाय ने अपने सेवाभाव से दूसरों के समक्ष एक उदाहरण प्रस्तुत किया है. इस समुदाय ने शिक्षा, स्वास्थ्य को अपनी सेवा भावना का माध्यम बनाया है. विद्यार्थियों से उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासन का काफी महत्वपूर्ण स्थान है. यहीं वह चीज है जो मुश्किल समय में भी आपको आगे बढ़ने में सहायता करता है. इससे पूर्व कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीएसए केरकेट्टा ने अपने संबोधन में कॉलेज की विकास यात्रा की जानकारी दी. इस अवसर पर कॉलेज की पत्रिका का भी विमोचन किया गया.

इन 15 विद्यार्थियों को मिली डिग्री

दीक्षांत समारोह में गोस्सनर थियोलॉजिकल कॉलेज के 15 विद्यार्थियों को डिग्री मिली. इनमें ए आईंद, अंशिका पॉल डांग, अनिता भेंगरा,अतुल तोपनो, दीपिका कुला, एस्कर लुगुन, पवन केरकेट्टा, प्रदीप बुढ़, प्रियरंजन हांसदा, प्रेमराज तपन, राजीव टूटी, सबन टूटी, शुभदान नाग, सुरेंद्र मुर्मू, विकास कंडुलना शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें