रक्सौल.भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल व इमिग्रेशन विभाग की टीम की ओर से संयुक्त कार्रवाई में दोहरी नागरिकता के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से भारत और नेपाल दोनों देश की नागरिकता मिली है. इसके साथ ही, उसके पास दोनों देश का पासपोर्ट भी मिला है. हरैया ओपी प्रभारी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि इमिग्रेशन विभाग से प्राप्त आवेदन के आलोक में दोहरी नागरिकता के मामले में सीतामढ़ी जिला के सिरौली वार्ड नंबर आठ रामनगरा निवासी अब्दुल जब्बार शाह के पुत्र गुलाम गौस को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी गुलाम के पास से भारत और नेपाल दोनों देश की नागरिकता के साथ-साथ भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस, भारत और नेपाल का पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य कागजात व भारतीय बैंक का एटीएम कार्ड एवं मोबाइल फोन बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि भारतीय नागरिकता अधिनियम 1955 के तहत दो देश की नागरिकता रखना कानूनन जुर्म है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. आरोपी गुलाम गौस के पास जो नेपाल की नागरिकता मिली है, उसमें नेपाल के सलार्ही जिला वार्ड नंबर 3 मलंगवा का पता मिला है. हालांकि उसके दोनों प्रमाण पत्र में जन्म की तिथि अलग-अलग है. शेष जानकारी एक जैसी है. भारतीय नागरिकता में उसकी जन्म तिथि 1.1.1996 है तथा नेपाली नागरिकता में 17.07.1994 दर्ज है. इधर, इस गिरफ्तारी के बाद रक्सौल में चर्चा का बाजार गर्म है. क्योंकि रक्सौल हीं नही, वीरगंज में सैकड़ो ऐसे लोग हैं जिनके पास दोनों देश की नागरिकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है