22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव शृंखला बनाकर लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक

स्वीप गतिविधि के तहत मतदाता जागरुकता को लेकर बुधवार को बीडीओ लवली कुमारी के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार से खजौली बाजार स्थित अंबेडकर चौक तक एक किलो मीटर लंबी मानव शृंखला बनाया गया.

खजौली. स्वीप गतिविधि के तहत मतदाता जागरुकता को लेकर बुधवार को बीडीओ लवली कुमारी के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार से खजौली बाजार स्थित अंबेडकर चौक तक एक किलो मीटर लंबी मानव शृंखला बनाया गया. मानव शृंखला के माध्यम से आमजन को मतदान की महत्ता को समझाया गया. वहीं मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता का संदेश दिया. मानव श्रृंखला में प्रखंड स्तरीय शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, बाल विकास परियोजना, आपूर्ति, मनरेगा, जीविका, कौशल युवा प्रोग्राम, आवास योजना, ग्राम कचहरी, स्वच्छता, कल्याण विभाग, प्रखंड व अंचल के समस्त कर्मी व पदाधिकारी एवं स्वामी विवेकानंद इंग्लिश पब्लिक स्कूल एवं ग्रीन वैली इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने हिस्सा लिया. मानव श्रृंखला में शामिल विभिन्न विभाग के कर्मी मतदाता जागरूकता से जुड़े स्लोगन लिखी तख्तियां व बैनर अपने हाथों में लिए लोगों को मतदान करने का संदेश दे रहे थे. ग्रीन वैली इंटरनेशनल स्कूल एवं स्वामी विवेकानंद इंग्लिश पब्लिक स्कूल के छात्र चाहे नर हो या नारी, मतदान सबकी जिम्मेवारी. हमको यह समझाना है, सबको वोट गिराना है……. मतदाता जागरुकता से जुड़े नारे लगा रहे थे. मानव शृंखला का निर्माण प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार से मंगती चौक, मंगती हटिया चौक, थाना चौक होते निबंधन कार्यालय के मुख्य द्वारा तक किया गया था. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ लवली कुमारी ने कहा कि मिशन 70 के लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर विभिन्न स्तर पर अलग-अलग माध्यमों से मतदान को लेकर मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रखंड स्तरीय सभी विभाग के कर्मी, पदाधिकारी व आमजन के द्वारा बुधवार को लगभग डेढ़ किमी लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण कर लोकतंत्र के महापर्व में सहभागिता का संदेश दिया. मानव शृंखला निर्माण के दौरान एएसआई व्यास देव कुंवर के नेतृत्व में स्थानीय थाना पुलिस विधि व्यवस्था बनाए रखने को सक्रिय दिखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें