मधुबनी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा सह विशेष परीक्षा 2024 एवं माध्यमिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2024 के तिथि की घोषणा कर दी गई है. इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 29 अप्रैल से 11 मई तक होगी. जबकि माध्यमिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 4 मई से 11 मई तक आयोजित की जाएगी. जिले में इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल की परीक्षा के लिए मनमोहन प्लस टू उच्च विद्यालय रामपट्टी, रमा प्रसाद दत्त प्लस टू उच्च विद्यालय जितवारपुर एवं जीएमएसएस प्लस टू उच्च विद्यालय मधुबनी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जबकि माध्यमिक कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसके लिए पीबी उच्च विद्यालय राजनगर, रामेश्वर प्लस टू उच्च विद्यालय राजनगर, प्लस टू उच्च विद्यालय रहिका, सूरज नारायण सिंह देवनारायण गुरमैता प्लस टू उच्च विद्यालय( वाट्सन) मधुबनी एवं मध्य विद्यालय भौआड़ा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है