आरा. आरा-बक्सर नेशनल हाइवे पर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की सुबह बस व कार की सीधी भिड़ंत हो गयी. हादसे में कार चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि कार में बैठा उसका दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसके बाद परिजन द्वारा उसका इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. घटना के बाद चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया. उधर घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. जानकारी के अनुसार मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कौशिक दुलारपुर गांव निवासी गोरखनाथ यादव का 33 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार है एवं वह पेशे से चालक था. जबकि जख्मी एक अन्य युवक मृतक का दोस्त बताया जा रहा है. इधर मृतक के चचेरे भाई कमलेश ने बताया कि बुधवार को वह कार लेकर धोबहां थाना क्षेत्र के पिपरा गांव गये थे. वहां से वह अपने दोस्त के साथ शाहपुर चले गये. बुधवार की सुबह वह कार से वापस अपने गांव लौट रहे थे. उसी दौरान शाहपुर पेट्रोल पंप के समीप विपरीत दिशा से आ रही बस से सीधी भिड़ंत गयी, जिससे उनके चचेरे भाई सुमित कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि कार में बैठा उनका एक अन्य दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद स्थानीय थाना द्वारा इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गयी, जिसके पश्चात सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व तीन बहन में चौथे स्थान पर था. उसके परिवार में मां कमला देवी,पत्नी बबीता देवी एवं एक पुत्री श्रेष्ठी कुमारी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. घटी इस घटना के बाद मृतक की मां कमला देवी,पत्नी बबीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है