15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेट सीनियर फेडरेशन कप में जिले के खिलाड़ियों ने जीते तीन स्वर्ण पदक

बक्सर में 23 अप्रैल 2024 को आयोजित राज्य स्तरीय फेडरेशन कप सीनियर कुश्ती प्रतियोगिताओं में भाग लेकर बेगूसराय के खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण पदक (मेडल) प्राप्त किया

बेगूसराय. बक्सर में 23 अप्रैल 2024 को आयोजित राज्य स्तरीय फेडरेशन कप सीनियर कुश्ती प्रतियोगिताओं में भाग लेकर बेगूसराय के खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण पदक (मेडल) प्राप्त किया और राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भी चयनित हुए. जिला कुश्ती संघ के सचिव सह एनआइएस कोच कुंदन कुमार ठाकुर ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में बिहार टीम के साथ बेगूसराय जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ी जो स्वर्ण पदक प्राप्त किया है. उनमें रामदीरी आकाशपुर मटिहानी निवासी आशीष कुमार उर्फ मनीष फ्रीस्टाइल 79 किलो ग्राम में स्वर्ण पदक तथा बीहट निवासी श्री कृष्ण नंदन यादव के पुत्र हीरा कुमार यादव ग्रीको रोमन स्टाइल 63 किलो ग्राम में स्वर्ण पदक प्राप्त किया. वहीं सलोना बखरी निवासी मुकेश स्वर्णकार की पुत्री शालिनी वर्मा फ्री स्टाइल 55 किलो ग्राम में स्वर्ण पदक प्राप्त की और जिला का नाम रोशन किया है. कुंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि उतर प्रदेश में 24 से 26 अप्रैल 2024 तक राष्ट्रीय फेडरेशन सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित है जिसमें बिहार टीम भी भाग ले रही है. एक साथ तीन खिलाड़ी नेशनल के लिए सलेक्शन होने पर बेगूसराय जिला में हर्ष का माहौल है खिलाड़ी एवं कोच को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी जा रही है. मुख्य संरक्षक डॉ सुरेश प्रसाद राय, संजय सिंह, डॉ रंजन चौधरी ,डॉ विक्रांत भास्कर, विनय कुमार सिंह, एनआईएस कोच कुंदन कुमार ठाकुर ,विजय कुमार, ,मेडिकल टीम के सुशील कुमार ,शशिभूषण कुमार , मणिकांत ,संदीप कुमार, दीपक कुमार दीप, नंदन कुमार, बसंत शर्मा, राहुल कुमार, विजय पोदार, योगेंद्र गोस्वामी चेतन आनंद रवि कुमार साह, कन्हैया झा, कुंदन कुमार, अमरदीप, जितेश चंद्र झा आदि लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें