11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 बीघा के गेहूं की फसल जलकर राख

आपदा. पछुआ हवा के कारण तेजी से फैली आग, दमकल की तीन गाड़ियों ने पाया काबू

सहार. प्रखंड क्षेत्र के गुलजारपुर गांव में बुधवार के दिन अचानक आग लगने के कारण लगभग 100 बीघे के गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. जानकारी के अनुसार बुधवार के दिन में लगभग एक बजे अचानक गुलजारपुर गांव के समीप गेहूं के खेत में आग लग गयी. ग्रामीणों के द्वारा आग बुझाने की अथक प्रयास किया गया, लेकिन पछुआ हवा के कारण आग तेजी से बढ़ने लगी, जहां तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन इस दौरान तीन गांव गुलजारपुर, मथुरापुर एवं करवासीन के किसान मिथलेश शाह, पिंटू राय, शंकर राय, ओम प्रकाश राय, अनिल राय, इस्लाम मियां, निर्मल पासवान, इंद्रजीत ठाकुर, विशाल कुमार, राघो पासवान, जुगुल राम, कौशल राम, बबन राय, विनोद चौधरी सहित अन्य किसानों के लगभग 100 बीघे के गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी, जिसके कारण किसानों के समक्ष आर्थिक परेशानी उत्पन्न हो गयी, हालांकि आग कैसे लगी किसी को पता नहीं चला. इस संबंध में उपप्रमुख राम विनय पासवान और गुलजारपुर मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू प्रसाद ने स्थानीय प्रशासन से पीड़ित किसान को उचित मुआवजा मुहैया कराने की मांग की. वहीं, बता दें कि स्थानीय प्रशासन की तत्परता के कारण आग पर तत्काल काबू पाया गया, जहां आग लगने की सूचना पर अंचलाधिकारी राकेश शर्मा, थानाध्यक्ष दीपक कुमार तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. इस संबंध में अंचलाधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि फसल क्षति की जांच कर किसानों को उचित मुआवजा मुहैया कराई जायेगी. वहीं, उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर किसानों की फसल आग के कारण नुकसान हुआ है, जिसकी जांच के लिए राजस्व कर्मचारी को निर्देश दिया गया है. संदेश के खंडोल में आग से लगभग दो बीघे का गेहूं जलकर राख : संदेश. थाना क्षेत्र के खंडोल गांव के पश्चिम बधार के दो बीघे खेत में लगे गेहूं की फसल में अचानक आग लगने से जलकर राख हो गयी. आग लगने की सूचना पर ग्रामीण तथा संदेश थाना की अग्निशामक टीम पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पायी. सूचना पाकर अंचलाधिकारी अरुण कुमार तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार पहुंचकर गेहूं फसल जलने की किसानों से मिलकर जानकारी हासिल की. इस संबंध में अंचलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि 3-4 चार किसानों का डेढ़ बीघे में खेत में लगे गेहूं के फसल में आग लगने से जलकर राख हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें