23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीट कम देने पर बारातियों ने वेटर के साथ की मारपीट, भागने में कुआं में डूबने से एक की मौत

मीट कम देने पर बारातियों ने वेटर के साथ की मारपीट,

प्रतिनिधि, गोला गोला थाना क्षेत्र के हुप्पू में मंगलवार की देर रात शादी समारोह में खस्सी की मीट कम देने पर बारातियों ने वेटर के साथ मारपीट की. इस बीच भागने के दौरान कुआं में डूबने से एक वेटर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बड़कीपोना के बेल टोला निवासी कृष्ण महतो (21 वर्ष) पिता रोशन महतो के रूप में हुई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने घटनास्थल पर हंगामा किया. इसी बीच, दूल्हा सहित उनके परिजनों को बंधक बना लिया गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और दोनों पक्ष के लोगों को समझा कर मामले को शांत कराया. पुलिस दूल्हा समेत उसके परिजनों को मुक्त करा कर दोनों पक्ष के चार लोगों को पूछताछ के लिए थाना ले गयी. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बाराती पक्ष के लोगों पर मारपीट करने के बाद कृष्ण को कुआं में डालने का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार, रामगढ़ कोइरी टोला निवासी चेतलाल महतो के पुत्र धीरज कुमार की शादी हुप्पू निवासी योगेंद्र महतो की पुत्री प्रीति कुमारी के साथ 23 अप्रैल की रात में हो रही थी. बैंड -बाजा के साथ बारात गांव में जाने के बाद रात लगभग 2:30 बजे दुल्हन के घर पहुंची थी. इसके बाद वरमाला की रस्म शुरू की गयी. इसी बीच, बाराती पक्ष के लोगों ने खाना खिलाने की मांग की. वेटर द्वारा वरमाला के बाद खाना देने की बात कही गयी, तो बाराती नाराज हो गये. बारातियों ने मीट देने की मांग की : बाराती जबरन खाना खिलाने की मांग कर रहे थे. इसके बाद खाना परोसा गया. खाना परोसने के बाद बारातियों ने मीट देने की मांग की. मीट कम मिलने पर गुस्सा होकर बारातियों ने मीट चलाने वाले डोंगा (मीट चलाने वाला बरतन) को वेटर पर ही फेंक दिया. इसके बाद वेटर एवं बारातियों के बीच मारपीट होने लगी. इसी बीच, भागने के दौरान विवाह पंडाल के पास एक कुआं में कृष्ण महतो डूब गया. जिसे किसी ने नहीं देखा और पानी के अंदर अधिक देर तक रहने के कारण उसकी मौत होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. इस घटना से अनजान दोनों पक्ष के लोगों को समझा बूझकर मामला को शांत कराया गया. इसके बाद पुनः खाना चालू किया गया. खाना परोसते समय वेटर कृष्ण कुमार नजर नहीं आने पर अन्य वेटर उनकी खोजबीन करने लगे. एक-डेढ़ घंटा इधर-उधर तलाश करने के बाद जब वह नहीं मिला, तो विवाह पंडाल के समीप के कुएं में एक जोड़ी चप्पल तैरता हुआ लोगों ने देखा. शक होने पर झगर डालकर देखा गया. तब कृष्ण महतो का शव को बाहर निकाला गया. मृतक के परिजनों ने किया हंगामा : कृष्ण की मृत्यु के बाद मृतक के परिजनों ने घटनास्थल पहुंच कर हंगामा किया गया. हंगामा होते देख दूल्हा पक्ष के लोग दूल्हा एवं दुल्हन को लेकर भागने की तैयारी में थे. जिसे मृतक के परिजनों ने घेर लिया और पुलिस को सूचना देकर गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. इस बीच लगभग दो घंटे तक दूल्हा सहित उसके परिजन बंधक बने रहे. पुलिस ने दूल्हा धीरज कुमार उनके पिता चेतलाल महतो एवं लड़की के पिता और लड़की के भाई को पूछताछ के लिए थाना ले गयी. तब जाकर मृतक के परिजन शांत हुए. मृतक के परिजनों ने बताया कि कृष्ण महतो रोशन महतो का बड़ा पुत्र था. मृतक के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से हत्यारों की पहचान कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. परिजनों ने बताया कि कृष्ण अविवाहित था. उसकी शादी तय हो गयी थी. दोषी पर होगी कड़ी कार्रवाई : थाना प्रभारी : थाना प्रभारी हरिपद टुड्डू ने बताया कि लोगों से पूछताछ की जा रही है. दोषी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने संभावना व्यक्त करते हुए बताया कि मारपीट के दौरान भगाने के क्रम में कृष्ण महतो कुआं में डूब गया होगा. उसका पता किसी को नहीं चल पाया. देर तक कुआं के पानी के अंदर रहने से उसकी मौत हो गयी होगी. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें