23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तुलबुल में पांच दिवसीय यज्ञ शुरू, निकली कलश यात्रा

तुलबुल में पांच दिवसीय यज्ञ शुरू, निकली कलश यात्रा

ललपनिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत तुलबुल पंचायत के नीमटोला में पांच दिवसीय श्री श्री 1008 रुद्र महायज्ञ सह हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह बुधवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ. गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, जिप अध्यक्ष सुनीता देवी, भाजपा नेता देवनारायण प्रजापति, कुम्हार महासंघ के जिला अध्यक्ष शेखर प्रजापति ने फीता काट कर कलश यात्रा को रवाना किया. कलश यात्रा में 551 कन्याओं व महिलाओं ने भाग लिया. गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा मुख्य सड़क, चेलियांटांड़ आदि होते हुए दामोदर नदी तट पहुंची. बनारस से आये यज्ञाचार्य उपेंद्र द्विवेदी सहित अन्य पंडितों ने यजमानों से कलश पूजन कराया और कलशों में जल भराया. इसके बाद कलश यात्रा यज्ञ मंडप पहुंची. इस दौरान जय श्री राम, जय हनुमान आदि के जयकारे लगे. सांसद और विधायक होसिर के रथटांड़ में चल रहे पांच दिवसीय शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में भी शामिल हुए और आशीर्वाद लिया. मौके पर मुखिया ममता देवी, पंसस हरिनारायण प्रजापति, पूर्व मुखिया जलेश्वर हासदा, यज्ञ समिति के संरक्षक बसंत प्रजापति, अध्यक्ष नरेंद्र प्रजापति, सचिव शिवचरण प्रजापति, कोषाध्यक्ष दिनेश प्रजापति, सांसद प्रतिनिधि अमृतलाल मुंडा, महादेव प्रसाद, रघुनाथ प्रसाद, चोवालाल प्रजापति, फिकरू साव, प्रदीप प्रजापति, राजेंद्र साव, अनिल प्रजापति, विजय प्रजापति, सरिता देवी, संगीता देवी, सोनी देवी, देवंती देवी, सरोजा देवी, बसंती देवी, क्रांति देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें