23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थम गया प्रचार का शोर, प्रत्याशी चले डोर-टू-डोर

कटिहार संसदीय क्षेत्र में वोटिंग कल, आज मतदात कर्मी होंगे रवाना

लोकसभा चुनाव को लेकर कटिहार संसदीय क्षेत्र में द्वितीय चरण के तहत शुक्रवार को मतदान कराया जायेगा. इसको लेकर जिला प्रशासन की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. दूसरी तरफ प्रत्याशियों एवं उनके समर्थन में जारी चुनाव प्रचार का शोर भी बुधवार की शाम 6:00 बजे थम गया है. अब प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों डोर-टू-डोर मतदाताओं को रिझाने के काम में जुटे है. इस बीच बुधवार को ही मतदान कर्मियों का जत्था डिस्पैच सेंटर पहुंचकर योगदान किया है तथा अपने अपने बूथ की ओर रवाना होने के लिए जरूरी प्रक्रिया में जुटे रहे. कटिहार संसदीय क्षेत्र के छह एवं कटिहार जिले के पूर्णिया संसदीय क्षेत्र का कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र यानी कुल सात विधानसभा क्षेत्र में मतदान कर्मियों की टीम को गुरुवार को मतदान से जुड़े सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी तथा उसी दिन ईवीएम व मतदान सामग्री को लेकर अपने अपने बूथ पर रवाना होंगे. कई मतदान केंद्रों पर तो मतदान कर्मी की टीम पहुंची चुकी है. यह अलग बात है कि मतदान कर्मियों को स्थानीय स्तर पर खाने-पीने में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. निष्पक्ष, भयमुक्त व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन कई स्तर पर व्यवस्था की है. समाहरणालय के समीप विकास भवन में विधानसभा वार जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दी गयी है. कोई भी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष में दी जा सकती है. प्रशासनिक स्तर पर मतदाताओं को डराने-धमकाने या प्रलोभन देने किसी भी प्रयास को लेकर मॉनिटरिंग की जा रही है. चुनाव कार्य में लगाये गये 12 हजार मतदान कर्मी

शांतिपूर्ण व स्वच्छ मतदान कराने को लेकर करीब 12000 मतदान कर्मी, पीठासीन पदाधिकारी, दंडाधिकारी व अन्य अधिकारी लगाये गये है. इसमें 9595 पीठासीन पदाधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट व मतदान कर्मी शामिल है. लोकसभा चुनाव इस बार भी ईवीएम से कराये जायेंगे. साथ ही सभी ईवीएम के साथ वीवीपैट जुड़ा रहेगा. यानी मतदान के बाद मतदाता को पर्ची मिलेगी. चुनाव को लेकर 2554 बैलट यूनिट, 2515 कंट्रोल यूनिट एवं 2698 वीवीपैट की व्यवस्था हो चुकी है. इन सबकी जांच पड़ताल की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. गुरुवार कटिहार संसदीय क्षेत्र के लिए बनाये गये डिस्पैच सेंटर तीनगछिया स्थित बाजार सामिति व डीएस कॉलेज के प्रांगण से संबंधित मतदान टीम अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए ईवीएम रिसीव करेंगे तथा क्षेत्र के लिए रवाना हो जायेंगे. जबकि पूर्णिया संसदीय क्षेत्र के लिए कटिहार जिले के कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र का डिस्पैच सेंटर अल्पसंख्यक छात्रावास प्रोजेक्ट गर्ल्स उच्च विद्यालय कोढ़ा में बनाया गया है.

कटिहार संसदीय के लिए 1854, तो पूर्णिया संसदीय के लिए बनाये गये है 300 मतदान केंद्र

जिले में 2154 मतदान केंद्र बनाये गये है. हालांकि कटिहार संसदीय क्षेत्र में कुल छह विधानसभा अंतर्गत कुल 1854 मतदान केंद्र बनाये गये है. जबकि जिले के कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में 300 मतदान केंद्र बनाये गये है. यह विधानसभा क्षेत्र पूर्णिया संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है. इस बार कटिहार संसदीय क्षेत्र में 1854 मतदान केंद्र पर कुल 1833009 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 954524 पुरुष मतदाता है. जबकि 878455 महिला मतदाताओं की संख्या है. अन्य मतदाताओं की संख्या 30 है. कटिहार जिले का कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 303163 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें पुरूष 154625 व महिला 148526 मतदाता है. अन्य मतदाताओं की संख्या 12 है.

इन नौ प्रत्याशियों के किस्मत का होगा फैसला

इस बार लोकसभा चुनाव में कुल नौ प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे है. हालांकि मुख्य मुकाबला इंडिया गठबंधन की ओर से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के तारिक अनवर एवं एनडीए की ओर से जनता दल यूनाइटेड के दुलाल चंद्र गोस्वामी के बीच ही है. इन दोनों के अलावा 26 अप्रैल को जिन उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला होना है. उनमें पीपीआईडी से मारांग हांसदा, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी से राजकुमार मंडल, बीएसपी से गोपाल कुमार महतो, भारत जागो जनता पार्टी से विष्णु सिंह, समाज शक्ति पार्टी से बिन्दु कुमारी, निर्दलीय खालिद मुबारक, ज्ञानेश्वर सोरेन शामिल है.

विकास भवन में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित, 24 घंटे करेगा काम

आसन्न लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, भयमुक्त व स्वच्छ कराने के उद्देश्य जिला प्रशासन ने निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कई तरह की व्यवस्था की है. इस बीच आम लोगों की सुविधा के लिए जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित की है. जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र के लिए जिला नियंत्रण कक्ष में अलग-अलग दूरभाष नंबर जारी की गयी है. साथ ही हेल्पलाइन भी जारी की गयी है. कटिहार विधानसभा क्षेत्र के लिए 06452-239125, कदवा के लिए 06452-239126, बलरामपुर के लिए 06452-239127, प्राणपुर के लिए 06452-239128, मनिहारी के लिए 06452-239129, बरारी के लिए 06452-239130, कोढ़ा के लिए 06452-239131 के साथ-साथ 1950 हेल्पलाइन स्थापित किया गया है. यह नियंत्रण कक्ष 26-04-2024 को मतदान समाप्ति के उपरांत ईवीएम- वीवीपैट संग्रहण केंद्र पर अंतिम रूप से ईवीएम- वीवीपैट जमा होने तक 24 घंटे कार्यरत रहेगा. इन दूरभाष नंबर के अलावा कटिहार जिले के आम नागरिक किसी भी तरह की सूचना या चुनाव संबंधी जानकारी हेल्पलाइन 1950 से भी प्राप्त कर सकती है.

आंकड़ों में मतदान कर्मी (रिजर्व सहित)

कुल पीठासीन पदाधिकारी- 2370

मतदानकर्मी- 7110

कटिहार लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्र- 1854

कोढ़ा में मतदान केंद्र- 300

कटिहार लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाता- 1833009

पुरुष मतदाता- 954524

महिला मतदाता- 878455

अन्य मतदाता- 30

आंकड़ों में मतदाता व मतदान केंद्र की स्थिति

विधानसभा क्षेत्र- पुरुष- महिला- अन्य- कुल मतदाता- बूथ

कटिहार 143073- 134078- 00- 277151- 292

कदवा 151845- 140789- 00- 292634- 285

बलरामपुर 184864- 170728- 01- 355593- 354

प्राणपुर 165763- 152117- 06- 317886- 331

मनिहारी 160010- 144618- 16- 304644- 306

बरारी 148969- 136125- 07- 285101- 286

—————– ———— —– ————– — ——

कुल- 954524- 878455-30- 1833009-1854

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें