13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मी से राहत देने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बिक्री में आयी उछाल

मौसम के तेवर बदलने के साथ ही एसी, कूलर, फ्रिज के कारोबार में जान आ गयी है.

दरभंगा. मौसम के तेवर बदलने के साथ ही एसी, कूलर, फ्रिज के कारोबार में जान आ गयी है. गर्मी में ठंडक पहुंचाने वाले इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बिक्री पिछले तीन सालों के रिकॉर्ड स्तर पर है. होम अप्लायंस दुकानों और शोरूम में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. दुकानों में नये-नये डिजाइन और फीचर के एसी, कूलर और रिमोट वाले सीलिंग फैन लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. दुकानों और शोरूम में ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से सामानों का स्टॉक मंगा रखा गया है. व्यवसायियों का कहना है कि इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बिक्री पिछले तीन सालों के रिकॉर्ड स्तर पर है. एसी की बिक्री तीन गुणा तक बढ़ गयी है. ब्रांडेड कूलर की बिक्री में 20 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. पिछले साल की तुलना में इस बार कूलर पर औसतन 500 रुपये एवं पंखे पर 200 रुपये बढ़ गये हैं. फ्रिज पर भी 500 से 1000 रुपये तक बढे हैं. प्लास्टिक बॉडी के कूलर और छोटे फ्रीज की मांग ज्यादा है. सीलिंग फैन 01 हजार से 04 हजार तक, कूलर 03 हजार से 20 हजार तक, एयर कंडीशनर 35 से 65 हजार तक कीमत में उपलब्ध है. सिंगल डोर फ्रिज 15 से 20 हजार रुपये से शुरू है. डबल डोर वाला फ्रिज 30 हजार से 03 लाख रुपये के रेंज में है. इसके अलावा साइड बाय साइड फ्रिज की शुरुआती कीमत 65 हजार रुपये से है. शशांक इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक के प्रोपराइटर राजा ने बताया कि गर्मी बढ़ने के कारण ब्रांडेड कूलर के साथ-साथ गैर ब्रांडेड कूलर की भी अच्छी खासी डिमांड है. बताया कि फाइबर और प्लास्टिक बॉडी वाले कूलर की बाजार में मांग ज्यादा है. बताया कि इस बार देखा जा रहा है कि मिडिल क्लास के लोगों को एसी वाला कूलर अधिक प्रभावित कर रहा है. इसकी सबसे ज्यादा डिमांड है. बताया कि इस साल गांव से भी एसी के काफी खरीदार आ रहे हैं. उम्मीद जताया कि अगले कुछ दिनों में बिक्री और बढ़ेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें