21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने आइफोन से कई जानकारियां मिटा चुका है राजाराम, लैब में भेज कर वापस लाने की कोशिश में जुटी पुलिस

कोलकाता आने के बाद सिर्फ अभिषेक के घर व दफ्तर ही नहीं, हावड़ा ब्रिज व विक्टोरिया की सैर भी कर चुका है वह

– कोलकाता आने के बाद सिर्फ अभिषेक के घर व दफ्तर ही नहीं, हावड़ा ब्रिज व विक्टोरिया की सैर भी कर चुका है वह

– कोलकाता आने के बाद कभी चालक को, तो कभी मददगारों से अभिषेक व ममता के बारे में ले रहा था जानकारी

कोलकाता. कोलकाता पुलिस की एसटीएफ टीम ने मुंबई से राजाराम रेगे नामक एक शख्स को गिरफ्तार किया है. उसे तृणमूल के सांसद अभिषेक बनर्जी के घर व कार्यालय के आसपास रेकी करने के आरोप में पकड़ा गया है. आरोपी से पूछताछ में कई अहम जानकारियां पुलिस को मिली हैं. पुलिस सूत्र बताते हैं कि राजाराम के पास से जब्त आइफोन को खंगालने पर उसमें से कई अहम जानकारियां मिटा देने का पता चला है. आइफोन से डिलीट जानकारी को वापस लाने के लिए फोन को साइबर लैब में भेजा जायेगा.

पुलिस सूत्र बताते हैं कि राजाराम ने कोलकाता आकर सिर्फ अभिषेक बनर्जी के घर व कार्यालय के आसपास रेकी नहीं की, बल्कि वह हावड़ा ब्रिज व विक्टोरिया मेमोरियल की भी सैर कर चुका है. वहां वह किस मकसद से गया था, इसका भी पता लगाया जा रहा है. जिस एप कैब से राजाराम ने कोलकाता के विभिन्न इलाकों को घूमा, उसके चालक से पूछताछ में पता चला है कि राजाराम अकेले कार में नहीं था. उसके साथ तीन अन्य लोग भी थे. जांच अधिकारियों ने कहा कि उन्हें संदेह है कि जिन चार लोगों से पूछताछ की गयी, उनमें से ही तीन लोग कार में सवार होंगे. हालांकि पूछताछ में चारों ने कहा कि वे कार में राजाराम के साथ मौजूद नहीं थे.

कैब चालक ने यह भी बताया कि राजाराम जबतक कार में कोलकाता की सड़कों पर घूमता रहा, इस दौरान वह ममता बनर्जी व अभिषेक बनर्जी के बारे में पूछताछ कर रहा था.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि राजाराम जांच में बिल्कुल भी पुलिस की मदद नहीं कर रहा. वह खुद को लगातार निर्दोष बता रहा है. पुलिस को जांच में पता चला कि करीब सात महीने पहले उसने कोलकाता के कुछ कॉल सेंटर कंपनी से भी संपर्क किया था. अब उन कॉल सेंटर का अस्तित्व नहीं है. किस काम के लिए कॉल सेंटर कंपनी से संपर्क किया गया था, पुलिस इसका भी पता लगा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें