मानपुर. प्रखंड के शादीपुर गांव में बुधवार की देर शाम विद्युत शॉर्ट सर्किट से राजू कुमार नामक किसान के घर में आग लग गयी. इस हादसे में घर के अंदर कीमती इलेक्ट्रॉनिक सामान, कपड़ा, अनाज समेत अन्य तरह के सामान जल कर राख हो गया. हालांकि, आग की लपट देख आस पास के लोग आग पर काबू पाने में जुटे रहे. काफी प्रयास के बाद आग को बुझाने में सफल हो गया. हालांकि, इस घटना की जानकारी पाते ही फायर ब्रिगेड टीम भी आ गयी थी, लेकिन राजू का घर काफी संकरी गली में रहने के कारण उसका लाभ जल्द नहीं मिल सका. इधर, इस घटना की जानकारी पाते ही पंचायत के मुखिया देवेंद्र कुमार उर्फ हिप्पी सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से मिलने वाली मुआवजा राशि की मांग की. मुखिया ने बताया कि जिस समय घर में आग लगी, उसके परिवार सदस्य खेत खलिहान में काम कर रहे थे. घटना बीच गांव में होने के कारण आसपास के लोग आग बुझाने में जुट गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है