21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी से बिजली व्यवस्था चरमरायी, लोग रहे परेशान

मंगलवार की रात गिरिडीह समेत जिले के कई प्रखंडों में तेज आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई. इससे लोगों को गर्मी से कोई राहत नहीं मिली. आंधी के कारण बिजली गुल हो गयी.

गिरिडीह. मंगलवार की रात कई प्रखंडों में छाया रहा अंधेरा, काफी मशक्कत के बाद व्यवस्था हुई दुरुस्तमंगलवार की रात गिरिडीह समेत जिले के कई प्रखंडों में तेज आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई. इससे लोगों को गर्मी से कोई राहत नहीं मिली. आंधी के कारण बिजली गुल हो गयी. कई प्रखंडों में रात भर बिजली नहीं रही. इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हुई. बुधवार की सुबह से बिजली विभाग व्यवस्था दुरुस्त करने का प्रयास शुरू किया. इसके बाद व्यवस्था दुरुस्त हुई. कुछ प्रखंडों में अभी भी नियमित आपूर्ति नहीं हो रही है. पांच-पांच मिनट के अंतराल पर बिजली कट रही है.

ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से आम बागवानी जलकर राख :

सदर प्रखंड की बजटो पंचायत के टटोकियारी गांव में मंगलवार की रात आयी तेज आंधी के कारण हुई शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफॉर्मर में आग लग गयी. आग लगने से क्षेत्र में अफरातफरी मच गयी. अगलगी में ट्रांसफॉर्मर को काफी नुकसान हुा है. वहीं, इससे निकलने वाली चिंगारी के कारण बिरसा हरित क्रांति योजना के तहत हीरो साव की जमीन में लगा आम बागवानी पूरी तरह जलकर राख हो गया. हीरो साव ने बताया कि उसने योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 में अपने खेत में 120 आम के पौधे लगाये थे. इस घटना में सभी पौधे जलकर राख हो गये. ट्रांसफार्मर उसी की खेत में लगा हुआ है. अगलगी में से करीब 4.50 लाख की क्षति हुई है. सूचना पर बजटो पंचायत की मुखिया अनीता वर्मा घटनास्थल पर पहुंची और क्षति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि बीडीओ को आवेदन देकर भुक्तभोगी को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र वर्मा, पंसस आरती देवी, उप मुखिया गणेश कुमार, वार्ड सदस्य अशोक यादव, संतोष यादव आदि उपस्थित थे.

सरिया में 20 घंटे गुल रही बिजली, लोग रहे परेशान :

सरिया. सरिया व आसपास के क्षेत्र में मंगलवार की शाम लगभग छह आयी तेज आंधी व हल्की बूंदाबांदी से कई जगह छोटे-बड़े पेड़ टूटकर सड़क व बिजली के तारों पर गिर गये. कई लोगों के मकान की छत को भी काफी नुकसान हुआ है. सड़क पर चलने वाली गाड़ी भी जहां-तहां रुक गये. सरिया के मुख्य सड़क पर सेवा बांध के समीप दो बड़े विशालकाय पेड़ बिजली के 11 हजार व 440 वोल्ट के तार पर गिर गये. इसके कारण कई पोल तार क्षतिग्रस्त हो गयी. शाम के पांच बजे के बाद से गयी बिजली बुधवार की दोपहर दो बजे आयी. स्थानीय विद्युत विभाग की सूचना पर गिरिडीह से विभागीय टीम पहुंची और लाइन ठीक किया. चिलचिलाती धूप और 42 डिग्री पारा के बीच गर्मी में लोग काफी परेशान रहे. खासकर छोटे-छोटे बच्चे बेहाल रहे. 20 घंटे तक बिजली नहीं रहने से लोगों को मोबाइल फोन चार्ज करने में भी परेशानी हुई. बुधवार को विद्युत विभाग के मिस्त्री कड़ी मेहनत के बाद बिजली बहाल करने में सफलता पायी. मालूम रहे कि सरिया प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों पर बिजली के तार-पोल जर्जर हैं. हल्की आंधी पानी में भी बिजली काट दी जाती है, ताकि नुकसान कम हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें