15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोरी के हत्यारे की सात दिनों बाद भी गिरफ्तारी नहीं, थाना का घेराव

सोनुआ थाना अंतर्गत खड़ीमाटी गांव के पास जंगल में पेड़ पर एक किशोरी का शव लटकते हुए मिला था.

सोनुआ: 18 अप्रैल को जंगल के एक पेड़ पर लटकते हुए किशोरी का मिला था शव-मृतका के परिजनों ने प्रेम प्रसंग में युवक पर लगाया था हत्या का आरोप

सोनुआ.

सोनुआ थाना अंतर्गत खड़ीमाटी गांव के पास जंगल में पेड़ पर एक किशोरी का शव लटकते हुए मिला था. इस मामले में किशोरी के परिजनों व ग्रामीणों ने हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार सुबह सोनुआ थाना का घेराव किया. इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने सोनुआ पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए विरोध प्रकट किया. वहीं, सोनुआ थाना के पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को जल्द मामले के खुलासे का आश्वासन दिया. काफी समझाने के बाद अंतत ग्रामीण पुलिस के आश्वासन पर वापस अपने गांव लौट गये.

14 अप्रैल को गायब हुई थी किशोरी:

ज्ञात हो कि विगत 14 अप्रैल के देर रात से खड़ीमाटी गांव किशोरी घर से अचानक लापता हो गयी थी. जिसके बाद 15 अप्रैल को परिजनों ने किशोरी की खोज की. जहां 18 अप्रैल दोपहर को जंगल में महुआ चुनने गयीं कुछ महिलाओं ने जंगल के एक पेड़ पर किशोरी के शव को लटकते हुए देखा. जिसकी सूचना पर परिजनों ने जंगल में पहुंच कर शव की पहचान लापता किशोरी के रूप में की थी. जिसके बाद मृतका के परिजनों ने पुलिस को किशोरी के वृंदावन गांव के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग होने की जानकारी दी थी. वहीं, आशंका जाहिर करते हुए बताया कि युवक द्वारा युवती को रात को बुला कर ले जाया गया और हत्या कर दी गयी. लेकिन करीब एक सप्ताह बीत जाने के बाद पुलिस इस मामले में कोई ठोस सुराग नही ढूंढ पायी.

पुलिस पूरे मामले पर कर रही जांच:

इधर, पुलिस का कहना है कि पुलिस मामले में हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. उन्होंने ग्रामीणों से पुलिस के इस मामले में सहयोग करने की अपील की. वहीं, प्रेमी युवक का कहना है कि उसने युवती को बुलाने के बाद वापस घर पहुंचा दिया था. इसके आगे वह कुछ नहीं जानता. पुलिस इस हत्याकांड में मृतका के मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाल रही है, ताकि कोई सुराग मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें