22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार बनी तो एक करोड़ युवाओं देंगे रोजगार : तेजस्वी

कटिहार के चुनावी सभा में तेजस्वी यादव ने युवाओं से किया वादा

फोटो 9 केप्शन- लोगों को संबोधित करते नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

प्रतिनिधि, अमदाबाद

प्रखंड के हेमचंद्र उच्च विद्यालय हेमकुंज किशनपुर के मैदान में बुधवार को इंडिया गठबंधन प्रत्याशी तारिक अनवर के समर्थन में पूर्व उपमुख्यमंत्री सह प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख सन ऑफ मलाह मुकेश साहनी ने आमसभा को संबोधित कर लोगों से वोट मांगा. तेजस्वी यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि मोदी जी मुद्दे की बात नहीं करते हैं. बेरोजगारी पर बात नहीं करते हैं. मोदी बात करते हैं हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद, सनातन, पाकिस्तान, कश्मीर, इस्लाम, मंगल सूत्र आदि पर बात कर रहे हैं. इनके पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है. जबकि मुद्दा है बिहार में निवेश होना चाहिए. बिहार से पलायन रुकना चाहिए. बिहार में अच्छा स्वास्थ्य व्यवस्था हो. अच्छी शिक्षा मिलना चाहिए. कटिहार में कारखाने लगना चाहिए. कटिहार में एनडीए का सांसद है. कटिहार को कुछ नहीं दिया. बीजेपी जुमलों की पहाड़ खड़ा करती है. उन्होंने कहा कि बिहार में हमारी गठबंधन की 17 महीने की सरकार बनी थी, जिसमें पांच लाख से अधिक लोगों को रोजगार दिया. आंगनबाड़ी, टोला सेवक, तालिमी मरकज, विकास मित्रों इत्यादि कर्मियों को वेतन बढ़ाया. इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो एक करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जायेगा. 500 में रसोई गैस दिया जायेगा. 200 यूनिट बिजली मुक्ति मिलेगी. उन्होंने कहा कि राशन कांग्रेस के जमाने से मिलता था. जिसमे चीनी और केरोसिन भी मिलता था. मोदी जी कहते हैं हम पांच किलो अनाज देते हैं. मोदी जी कह रहे हैं कि यह अभी ट्रेलर है. पिक्चर बाकी है. उन्होंने कहा कि 10 वर्षों में मोदी जी नाश्ता दिए हैं. इनके द्वारा दिए गए नाश्ते में नौकरी शिक्षा यह सब नहीं है. आने वाले समय में खाना देना बाकी है. यानी हाथ में कटोरा देंगे. वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश साहनी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी 2014 में आम जनता से वादा किया कि हमारी सरकार आई तो विदेश से काला धन लाकर सभी गरीब जनता के खाते में 15 लाख देंगे. सभी गरीबों को पक्का मकान बनवा देंगे. किसानों की दुगनी आय कर देंगे. लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया. बीजेपी की सरकार ने अडानी व अंबानी को मदद किया. बीजेपी झूठ बोलकर सरकार चलाने का काम करती है. बीजेपी के सरकार में बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिलता है. बीजेपी त्रुष्टीकरण की राजनीतिक करती है. भाई भाई में लड़ाती है. हिंदू मुस्लिम कर नफत फैलाने का काम करती है. मंच संचालन पूर्व मुखिया मुनेंद्र यादव ने किया. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष इशरत परवीन ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें