सिंहवाड़ा. कलवाड़ा से कंसी के युवक के अपहरण मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि नामजद अभियुक्त सिमरी थाना क्षेत्र के कंसी निवासी सुवचंद्र सहनी व जितेंद्र भगत को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मालूम हो कि 21 अप्रैल को कंसी के देवन सहनी के पुत्र रविशंकर कुमार का सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के कलवाड़ा से अपहरण कर लिया गया था. मामले में युवक की मां लीलावती देवी ने कंसी के ही शिवचंद्र भगत, सुवचंद्र सहनी, रामचंद्र उर्फ भोला भगत व डाॅ मुन्ना सिंह को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बताया था कि सभी आरोपित 21 अप्रैल की सुबह छह बजे बोलेरो लेकर कलवाड़ा आए तथा उसके पुत्र रविशंकर कुमार व भतीजा संजय सहनी के साथ मारपीट कर जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगे. इस बीच भतीजा बोलेरो सवार बदमाशों को धक्का देकर भागने में सफल हाे गया, लेकिन बदमाशों ने पुत्र रविशंकर को गाड़ी में बैठा लिया और भाग निकले. महिला ने पुत्र की हत्या करने की आशंका जतायी थी. हालांकि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है