दरभंगा. डीएमसीएच में मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. मंगलवार 23 अप्रैल को 2600 से अधिक मरीजों ने इलाज से पूर्व रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पर्ची कटाया. जबकि सोमवार को 2456 मरीजों ने डॉक्टरों से परामर्श के लिए रजिस्ट्रेशन कराया. पिछले एक सप्ताह में 13254 मरीजाें ने ओपीडी में परामर्श लिया. इसमें शिशु, गायनिक, मेडिसिन आदि सभी विभाग के रोगी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार मेडिसिन विभाग में मरीजाें की संख्या में करीब 300 की बढ़ोतरी हुई है. कर्मियों के अनुसार पहले करीब 500 मरीज आते थे, वर्तमान समय में यह संख्या 700 से अधिक पहुंच जा रही है. जानकारी के अनुसार सामान्य दिनों में डीएमसीएच में मरीजों की संख्या औसतन 1500 से 2000 के बीच रहती है. रजिस्ट्रेशन काउंटर पर कार्यरत कर्मियों के अनुसार पिछले कई वर्षों से सप्ताह के शुरुआती दिनों में मरीजों का आंकड़ा अधिकतम 2100 के आसपास रहा है. चिकित्सकों के मुताबिक विगत कई दिनों से तापमान में काफी बढ़ोतरी के कारण मौसमी बीमारी से प्रभावित मरीजों की संख्या काफी बढ़ गयी है. तेज धूप के कारण लू लगने, डिहाइड्रेशन, मौसमी बुखार, बदहजमी, गैस, सर्दी- खांसी, त्वचा रोग आदि से प्रभावित मरीज अधिक संख्या में पहुंच रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है