जमुआ. जमुआ थाना क्षेत्र चकमंजो गांव की 30 वर्षीय विवाहिता रीता देवी ने पंचायत के मुखिया पति मो बारीक अंसारी समेत एक दर्जन लोगों के विरुद्ध जमुआ थाना में आवेदन दिया है. पीड़ित महिला ने कहा कि 23 अप्रैल की सुबह सात बजे गांव के कारु यादव, रामदेव महतो, राजू यादव, शंकर यादव, कामदेव यादव, किरता यादव, रूपेश यादव, सकलदेव सिंह, नंदलाल सिंह आदि हरवे हथियार से लैस होकर आये. इस दौरान रामदेव यादव मुझे पकड़कर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया. इसमें वह घायल हो गये. राजू यादव व सकलदेव सिंह एक हजार रुपया छीन लिया. चकमंजो मुखिया पति मो बारीक अंसारी ने जान से मारने की धमकी दे रहे थे. इसका वीडियो भी उसके पास है. हो हल्ला सुनकर उसके सगे संबंधी बचाने पहुंचे. उक्त सभी लोगों ने मेरे (महिला के) भाई टुपलाल यादव के सिर पर वार कर दिया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये. घर में खड़ी मोटरसाइकिल को सभी आरोपियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. कहा कि उसका पति बाहर मजदूरी करता है. घर में अकेला पाकर मुझे परेशान किया जाता है. वहीं, दूसरे पक्ष के रघुवीर यादव ने रीता देवी चकमंजो समेत टुपलाल यादव, सिकेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव खेसलोडीह देवरी के विरुद्ध मारपीट करने का आरोप लगाया है. जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों की शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है.
साजिश के तहत पति को फंसाया जा रहा : मुखिया
चकमंजो मुखिया जैबुन निशा ने कहा कि मेरे पति को एक साजिश के तहत इस कांड में फंसाया जा रहा है. मेरे घर के सामने रीता देवी व रघुवीर यादव अपने समर्थकों के साथ गाली-गलौज कर रहे थे. उसके पति दोनों को समझाने के लिए गये थे. उसके पति ने किसी को धमकी नहीं दी. एक साजिश के तहत मेरे पति पर मुकदमा दर्ज किया गया. प्रशासन मामले की जांच करेगी तो सच्चाई सामने आ जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है