बिरनी. के भरकट्टा ओपी क्षेत्र के खेदवारा निवासी अर्जुन दास की 45 वर्षीय पत्नी रधिया देवी ने बुधवार शाम करीब पांच बजे घर मे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों व मृतक के पति ने घटना की सूचना ओपी प्रभारी को दी. सूचना पर ओपी प्रभारी आकाश कुमार भारद्वाज गांव पहुंचे और परिजन व स्थानीय लोगो के सहयोग से शव को फांसी से नीचे उतारा. उन्होंने घटना की जानकारी महिला के से लेकर शव भरकट्टा ओपी ले गये. मृतक के तीन पुत्र व पुत्री हैं. बड़ा पुत्र बाहर में मजदूरी करता है. पुत्री ससुराल में है. छोटा पुत्र घर में है. छोटा पुत्र बुधवार की सुबह करीब दस बजे शादी में गया था. घर पर पति-पत्नी थे. महिला का पति अपराह्न 11 बजे खाना खाकर द्वारपहरी बैंक गया था. बैंक से शाम पांच बजे घर वापस लौटा तो घर का मुख्य द्वार अंदर से बंद मिला. आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद दरवाजे पर ग्रामीण की भीड़ लग गयी. ग्रामीण किसी तरह दरवाजा को खोल कर घर के अंदर प्रवेश किया तो अर्जुन की पत्नी फांसी के फंदे पर लटकते मिली. यह देख अर्जुन बेहोश हो गया. होश आने पर वह रोने लगा. इससे पूरा माहौल गमगीन हो गया. सूचना पर छोटा पुत्र भी वापस आ गया और मां के पार्थिव शरीर से लिपट कर रोने लगा. अर्जुन ने कहा कोई विवाद नहीं था. पत्नी खाना खिलाकर बैंक भेजी. उसने फांसी क्यो लगायी, यह समझ नहीं आ रहा है. ओपी प्रभारी ने बताया कि शव को जब्त कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. महिला के परिजन से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है