बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट के सुरक्षा अभियंत्रण व ऊर्जा प्रबंधन विभाग की ओर से मानव संसाधन विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में बुधवार को गैस सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन सत्र में मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) पीके बैसाखिया, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शक्ति कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (ऊर्जा प्रबंधन विभाग) गुलशन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) बीके सरतापे व संयंत्र के विभिन्न विभागों के लगभग 300 अधिकारी, कर्मी व ठेका मजदूर उपस्थित थे.
दुर्घटना के कारण व बचाव के उपाय बताये गये :
सहायक महाप्रबंधक (सुरक्षा अभियंत्रण विभाग) राकेश प्रसाद गुप्ता ने गैस सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी. श्री सरतापे ने सुरक्षा शपथ दिलायी. कार्यक्रम की आवश्यकता व उपयोगिता पर प्रकाश डाला. श्री गुलशन कुमार ने स्टील प्लांट के लिए गैस के सुरक्षित उपयोग के महत्व की जानकारी दी. श्री बैसाखिया ने प्लांट के लिए गैस संबंधित दुर्घटनाओं के कारण व बचाव के उपायों पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की.प्रस्तुतिकरण से प्रतिभागियों को किया जागरूक :
कार्यक्रम में अतिथियों ने गैस सुरक्षा के लिए प्रभावी उपायों और सुरक्षा नियमों की जानकारी बढ़ाने की सभी प्रतिभागियों से अपील की. श्री शक्ति ने अपने प्रस्तुतीकरण द्वारा सभी प्रतिभागियों को जागरूक किया. ऊर्जा प्रबंधन विभाग के सहायक महाप्रबंधक सौरभ सिंह व महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) विनोद कुमार ने भी अलग-अलग प्रस्तुतीकरण दिया. प्रतिभागियों को गैस सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी. संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्रबंधक (सुरक्षा अभियंत्रण विभाग) अनिरुद्ध दिवाकर ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है