पटना.लोकसभा चुनाव में नेताओं के बीच जुबान जंग थमने का नाम नहीं ले रही. मछली,संतरा, पुदीना,माता-पिता,स्वतंत्रता सेनानियों के भाई- बहन के बाद अब संतोषी माता और शैतानी ताकतों का भी इंट्री हो गयी. बुधवार को किशनगंज में एआइएमआइएम के अध्यक्ष ओवैसी ने चुनावी भाषण में शैतान की इंट्री करा दी, तो उसके जवाब में केंद्रीय मंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में संतोषी माता की ताकत का नाम लिया.ओवैसी ने किशनगंज में अपनी पार्टी के उम्मीदवार अख्तारूल इमान के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए मतदाताओं से कहा कि आपको 26 अप्रैल को रिकाॅर्ड बनाना है. 26 अप्रैल शुक्रवार का दिन जुमे का दिन है. जुमे का दिन मुबारक दिन होता है. जुमे के दिन शैतान की कामयाबी नहीं होगी. ओवैसी यहीं नहीं रूके, कहा कि जुमे के मुबारक दिन में शैतानी ताकतों की कामयाबी नहीं होगी. कामयाबी आपकी होगी. मतदाताओं से नमाज पढ़ने के पहले और उसके बाद वोट डालने की अपील की.इसके जवाब में भाजपा के बेगूसराय के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जो शैतान होता है, वो दूसरे को ही शैतान कहता है. गिरिराज सिंह ने कहा कि शुक्रवार का दिन संतोषी माता का दिन है. वो जो भी शैतान छोड़ेंगे,उसे डिब्बे मेंं बंद कर संतोषी मां नाश कर देंगी. श्री सिंह ने कहा, संतोषी माता का मुंह देखकर वोट देने जायेंगे, तो सारे शैतानों का मुंह दब जायेगा. संतोषी माता का का मुंह देख कर लोग वोट करने जायेंगे, सारे शैतान नाश हो जायेंगे.गौरतलब है कि अभी दूसरे चरण का ही प्रचार खत्म हुआ है. प्रचार में तल्खी इतनी हो रही कि नेता एक दूसरे पर मछली,संतरा, पुदीना,माता-पिता,स्वतंत्रता सेनानियों के भाइ बहन के बाद अब संतोष माता और शैतानी ताकतों के नाम से आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है