गोमो. 13009 अप दून एक्सप्रेस से कोलकाता की वृद्ध महिला मीना देवी सिंह (69) लापता हो गयी. धनबाद रेल मंडल अंतर्गत गोमो, धनबाद, हजारीबाग रोड तथा कोडरमा आरपीएफ सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटा है. जानकारी के अनुसार मीना देवी सिंह 14 पंचू धोबनी लेन कोलकाता की रहने वाली है. वह 10 अप्रैल को अपने परिवार के साथ अप दून एक्सप्रेस से हावड़ा से वाराणसी जा रही थी. वह कोच संख्या एस-5 के बर्थ नंबर 21, 22, 23, 24 और 30 पर सफर कर रही थी. उसके परिजन रात में सो रहे थे. इस दौरान वह किसी स्टेशन पर उतर गयी. उसके पुत्र कमल कुमार सिंह सुबह पांच बजे मां को जगाने आया तो वह अपनी मां को सीट पर नहीं पाया. परिजनों की काफी खोजबीन के बाद भी मीना देवी सिंह का कोई पता नहीं चला. गोमो आरपीएफ इंस्पेक्टर संतोष कुमार झा ने बताया कि परिजनों ने रेल मदद 139 पर शिकायत की है. शिकायत प्राप्त होते ही धनबाद से कोडरमा तक सभी आरपीएफ सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है