राजस्तरीय टीम ने किया विद्यालयों का निरीक्षण, जर्जर स्कूल भवन को तोड़ने का दिया निर्देश
धनबाद.
आरबीबी उच्च विद्यालय राजगंज में इंस्ट्रक्टर नहीं होने के कारण आइसीटी लैब बंद पड़ा हुआ है. इसका खुलासा तब हुआ, जब राज्यस्तरीय टीम बुधवार को निरीक्षण करने पहुंची. टीम ने विद्यालय की स्थिति संतोषजनक पाया. लेकिन आईसीटी लैब बंद था. शिक्षकों ने टीम को बताया कि दो माह से इंस्ट्रक्टर नहीं है. इसी कारण से लैब का संचालन नहीं हो पा रहा है. टीम ने विद्यालय परिसर में पुराने जर्जर भवन को तोड़ने का निर्देश दिया. इसके बाद टीम ने डीपीएलएम प्लस टू उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. यहां कमरे की कमी पायी गयी. विद्यालय में पढ़ाई का माहौल अच्छा पाया. प्रयास कार्यक्रम संचालित पाया गया. इसके बाद टीम झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय बाघमारा पहुंची. यहां विद्यालय नया भवन में शिफ्ट हुआ है. टीम ने विद्यालय परिसर में गार्डेन विकसित करने का निदेश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है