धनबाद.
अनारक्षित टिकट प्रणाली यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट की बुकिंग के लिए बाहरी सीमा जियो-फेंसिंग प्रतिबंध को वापस ले लिया गया है. 23 अप्रैल को अब यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुकिंग के लिए 20 किलोमीटर की जियो-फेंसिंग प्रतिबंध की बाहरी सीमा को वापस ले लिया गया है. इससे रेल यात्रियों को अपने घर से ही भारतीय रेलवे के किसी भी स्थान से अपना अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा मिलेगी. यात्री प्लेटफॉर्म टिकट के साथ-साथ अपनी लंबी दूरी की यात्रा में टिकट बुक कर सकते हैं. हालांकि जियो-फेंसिंग की आंतरिक सीमा अपरिवर्तित रहेगी, जिससे केवल स्टेशन परिसर के बाहर ही टिकट बुकिंग की अनुमति होगी.बदले मार्ग से चलेगी पूर्वा एक्सप्रेस
उत्तर मध्य रेलवे के तहत प्रयागराज मंडल में प्रयागराज स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 7 और 8 (लाइन नं. 10 और 11) को 45 दिनों के लिए 28 अप्रैल से 11 जून तक बंद रखा जाएगा. इसके करण पूर्वा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित किया गया है. 28 अप्रैल से 1, 5, 8, 9, 12, 15, 16, 19, 22, 23, 26, 29, 30 मई, 2, 5, 6, 9 को ट्रेन संख्या 12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस गया होकर पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी-प्रयाग-प्रयागराज जं. के बदले पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.-मिर्जापुर-प्रयागराज जं. होकर चलेगी. 29 अप्रैल से 10 जून तक ट्रेन संख्या 12382 नई दिल्ली-हावड़ा-पूर्वा एक्सप्रेस गया होकर प्रयागराज जं. – प्रयाग-वाराणसी-पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. के बदले प्रयागराज जं.-मिर्जापुर-पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. होकर चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है